बालों का लंबा और घना होना खूबसूरती के लिहाज से बहुत अच्छा माना गया है, मगर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं के पास अपना ध्यान रखने का समय नहीं है, ऐसे में बालों की देखभाल करना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
इस दशा में बालों का खराब होना लगभग तय होता है। खासतौर पर जिनके बाल पहले से ही ड्राई और रफ होते हैं या फिर बहुत अधिक पतले होते हैं, उनमें मोटापन या घनापन लाना आसान नहीं होता है।
बाजार में आपको बहुत सारे शैंपू, हेयर क्रीम और अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो बालों की वॉल्यूम को बूस्ट कर सकते हैं। मगर इसका प्रभाव स्थाई नहीं होता है और यह महंगे भी आते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में फ्री में घर पर ही बालों की वॉल्यूम बढ़ाने का एक आसान तरीका बताएंगे, जो हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पता चला है।
पूनम जी कहती हैं, 'बालों में सेब का सिरका लगाने से बहुत फायदा मिलता है। दरअसल, सेब का सिरका स्कैल्प के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और बालों को घना बनाने में मदद करता है।'
इसे जरूर पढ़ें- सिर की खुजली को कम करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस तरह करें इस्तेमाल
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
सेब के सिरके में विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी सबसे अच्छे रिजल्ट्स तब दिखाता है, जब आप उसका प्रयोग करने के बाद धूप में न निकलें। दोपहर के वक्त यह संभव नहीं है, इसलिए आप रात में सोने से 3 घंटे पूर्व इस नुस्खे को अपनाएं क्योंकि देर रात बाल धोने पर वह जल्दी सूखते नहीं हैं और गीले बाल सोने पर आपको इस नुस्खे से कोई भी फायदा नहीं मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्छा लगे आजमाएं
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।