बालों का लंबा और घना होना खूबसूरती के लिहाज से बहुत अच्छा माना गया है, मगर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं के पास अपना ध्यान रखने का समय नहीं है, ऐसे में बालों की देखभाल करना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
इस दशा में बालों का खराब होना लगभग तय होता है। खासतौर पर जिनके बाल पहले से ही ड्राई और रफ होते हैं या फिर बहुत अधिक पतले होते हैं, उनमें मोटापन या घनापन लाना आसान नहीं होता है।
बाजार में आपको बहुत सारे शैंपू, हेयर क्रीम और अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो बालों की वॉल्यूम को बूस्ट कर सकते हैं। मगर इसका प्रभाव स्थाई नहीं होता है और यह महंगे भी आते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में फ्री में घर पर ही बालों की वॉल्यूम बढ़ाने का एक आसान तरीका बताएंगे, जो हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पता चला है।
पूनम जी कहती हैं, 'बालों में सेब का सिरका लगाने से बहुत फायदा मिलता है। दरअसल, सेब का सिरका स्कैल्प के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और बालों को घना बनाने में मदद करता है।'
इसे जरूर पढ़ें- सिर की खुजली को कम करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस तरह करें इस्तेमाल
कैसे करें सेब के सिरके का इस्तेमाल?
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में सिरका, नींबू का रस, विटामिन-ई कैप्सूल और शहद को मिक्स कर लें।
- इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और कॉटन बॉल की मदद से बालों की रूट्स (झड़ते बालों की देखभाल कैसे करें) पर लगाएं।
- इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर आप साधारण पानी से बालों को साफ कर लें।
- इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से नेचुरली सूख जानें दें। सूखने के बाद आपके बाल फूले हुए से नजर आएंगे।
बालों में कब लगाएं सेब का सिरका?
सेब के सिरके में विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी सबसे अच्छे रिजल्ट्स तब दिखाता है, जब आप उसका प्रयोग करने के बाद धूप में न निकलें। दोपहर के वक्त यह संभव नहीं है, इसलिए आप रात में सोने से 3 घंटे पूर्व इस नुस्खे को अपनाएं क्योंकि देर रात बाल धोने पर वह जल्दी सूखते नहीं हैं और गीले बाल सोने पर आपको इस नुस्खे से कोई भी फायदा नहीं मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्छा लगे आजमाएं
यह सावधानी बरतें
- यदि आपके बाल बहुत अधिक ड्राई रहते हैं, तो आपको इस मिश्रण में एलोवेरा जेल या फिर गुलाब जल मिक्स कर लेना चाहिए। ऐसा करने से बालों की ड्राईनेस कम हो जाएगी और बालों में वॉल्यूम भी रहेगी।
- स्कैल्प में अगर किसी तरह का इंफेक्शन है, तो आपको इस मिश्रण को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपको जलन हो सकती है।
- यदि बालों में केमिकल ट्रीटमेंट करवाया है, तो भी इस नुस्खे का प्रयोग करने से बचें क्योंकि इससे बालों का कलर फेड हो सकता है।
क्या होंगे फायदे?
- बालों में आपको गजब की शाइनिंग नजर आएगी और बाल पहले से कहीं अधिक सॉफ्ट नजर आएंगे।
- यदि आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो वह भी इस मिश्रण को बालों में लगाने से खत्म हो जाएगी।
- दो मुंहे बालों की समस्या भी आप इस मिश्रण का इस्तेमाल करके कम कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।