महिलाओं के लिए उनके बाल ही सब कुछ होते हैं इसलिए वह अपने बालों का खास ध्यान रखती हैं। लेकिन बालों की देखभाल करने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती को बनाए रखना भी जरूरी है। क्योंकि बाल महिलाओं की न सिर्फ खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी निखार लाने का काम करते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों पर कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं साथ ही कई तरह के हेयर कलर भी करवाती हैं। हालांकि, एक वक्त था जब महिलाएं अपने बालों पर कलर करने के लिए सिर्फ मेहंदी का इस्तेमाल करती थी।
लेकिन अब बाजार में कई तरह के हेयर कलर्स, हेयर हाइलाइट्स आदि जैसे कलर मिलने लगे हैं, जिसे आप अपने बालों पर अपनी पसंद के हिसाब से करवा सकती हैं। हालांकि, आजकल महिलाएं ब्लैक कलर के हेयर के साथ कई तरह के हेयर हाइलाइट्स करवाने लगी हैं। अगर आप भी अपने बालों पर कलर करवाने की सोच रही हैं, तो इस लेख में बताए गए हेयर कलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यह कलर आपके बालों को न सिर्फ एक डिफरेंट लुक देंगे बल्कि आपके चेहरे पर अच्छे भी लगेंगे। आप हेयर हाइलाइट्स के साथ कटिंग भी करवा सकती हैं।
जेट ब्लैक विद रानी कलर
आजकल बाजार में बालों को हाइलाइट या फिर कलर करने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अगर आप अपने बालों को खूबसूरत और एक नेचुरल लुक देना चाहती हैं, तो आप अपने बालों पर पहले जेट ब्लैक कलर करवा लें। फिर इसके बाद लाइट रानी कलर की हाइलाइट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह कलर न सिर्फ आपके सफेद बालों को छिपाने का काम करेगा बल्कि आपके बालों को एक क्लासी लुक देगा। साथ ही, यह हर महिला पर काफी अच्छा भी लगेगा। अगर आपके बाल ज्यादा काले नहीं हैं और आप उन्हें रानी कलर करवाना चाहती हैं, तो आप पहले जेट ब्लैक कलर करवाएं और फिर रानी कलर करवा लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-त्वचा और आंखों के रंग के हिसाब से जाने कौन सा हेयर कलर है आपके लिए बेस्ट
डार्क ब्राउन विद ब्लैक कलर
अगर आप अपने बालों का कलर ब्लैक नहीं रखना चाहती हैं, तो आप अपने बालों पर डार्क ब्राउन कलर की हाइलाइट करवा सकती हैं। क्योंकि यह कलर हर महिला पर अच्छा लगेगा और साथ ही आप इसके साथ कोई भी ड्रेस आसानी से वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आप कोई एथनिक ड्रेसपहन रही हैं, तो आप अपने बालों के आगे के हिस्से पर ऐश ब्राउन हाइलाइट भी करवा सकती हैं। क्योंकि यह कलर काले बालों के साथ काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा, लाइट ब्राउन, हनी कलर आदि। ये कलर्स आप किसी भी ब्यूटी पार्लर में जाकर आसानी से करवा सकती हैं।
लाइट ऑबर्न विद ब्लैक कलर
बहुत-सी महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें बालों पर डार्क हेयर हाइलाइट करवाना पसंद नहीं होती है। लेकिन अगर वह फिर भी अपने बालों को कुछ डिफरेंट लुक देना चाहती हैं, तो आप अपने बालों पर बरगंडी कलर की हेयर हाइलाइटरकरवा सकती हैं। यह कलर ना सिर्फ आपके बालों पर खूबसूरत लगेगा बल्कि आपको एक डिसेंट-सा भी लुक देगा। इसलिए आप अपने बालों पर यह कलर करवा सकती हैं क्योंकि यह छोटे और बड़े दोनों तरह के बालों पर अच्छा लगता है।
पर्पल विद ब्लैक कलर
यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ब्लैक कलर के साथ पर्पल कलर आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देगा। वैसे भी यह कलर कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में हैं बहुत-सी लड़कियां अपने बालों पर यह हेयर हाइलाइट करवा रही हैं। हालांकि, यह कलर आपके पूरे बालों पर अच्छा नहीं लगेगा आप इसे बालों के नीचे के हिस्से में करवा सकती हैं। साथ ही, आप आगे के बालों पर भी हल्का-फुल्का पर्पल कलर करवा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-दुल्हन अपने बालों को दें स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये डिफरेंट हेयर हाइलाइट्स
अन्य टिप्स
- कई महिलाएं इस बात से परेशान रहती हैं कि जब भी वह अपने बालों पर हेयर कलर करवाती हैं, तो वह अधिक दिन तक नहीं टिक पाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो कोशिश करें कि जब भी आप अपने घर से बाहर निकलें, तो अपने बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएं।
- हेयर स्टाइलिंग करते समय ज्यादा हेयर हीटिंग मशीन यूज करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से भी कलर काफी हद तक प्रभावित होता है और जल्दी उड़ जाता है।
- हाइलाइट और उसके कलर के अनुसार शैम्पू का इस्तेमाल करें क्योंकि बहुत से शैम्पू में हार्ड केमिकल होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप हाइलाइट करवाने के बाद शैम्पू बदल लें।
- आप नॉर्मल शैंपू यूज करने की बजाए सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें या फिर ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जो खासतौर पर कलर्ड बालों के लिए बनाए गए हों।
- पानी भी आपके हेयर कलर को काफी हद तक प्रभावित करता है। इसलिए अपने कलर्ड बालों को वॉश करने के लिए आप फिल्टर पानी का ही इस्तेमाल करें क्योंकि गंदे पानी में मौजूद क्लोरीन और केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- बालों पर कलर करवाने के बाद शुरू में अधिक तेल लगाने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बालों का लुक खराब हो जाएगा और वह चिपचिपे नजर आने लगेंगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होंगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik and Google)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों