Eyebrow पर लगाएं ये 2 चीजें, कुछ दिनों बाद चेहरा दिखेगा सुंदर

घनी आइब्रो के लिए हम बाजार के सीरम या क्रीम की इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसके लिए घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके इसके बालों की ग्रोथ अच्छी कर सकते हैं।
image

लड़कियों को अपने आपको ग्रूम करना अच्छा लगता है। इसलिए 15 दिन या महीने में एक बार वो अपनी आइब्रो को बनवाने के लिए पार्लर जाती हैं। लेकिन आइब्रो बनने के बाद बाल और ज्यादा कम दिखने लगते हैं। ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले सीरम का इस्तेमाल आइब्रो को घना करने के लिए करते हैं। इस बार आप अपनी आइब्रो के बालों को बढ़ाने के लिए मेथी दाने और प्याज का इस्तेमाल करें। इससे आपके आइब्रो के बाल काले और घने नजर आएंगे। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइब्रो को घना करने का आसान तरीका

आप आइब्रो को घना करने के लिए आप बाजार के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें और घर पर रखे मेथी दाने और प्याज को लगाना शुरु करें। इससे आपके आइब्रो के बाल घने होने शुरु हो जाएंगे। साथ ही, बाल काले भी नजर आएंगे।

Eye brow growth

आइब्रो पर प्याज और मेथी दाने का इस्तेमाल कैसे करें

  • इसके लिए आपको प्याज को कद्दूकस करके इसका रस निकालना है।
  • फिर आपने जो मेथी दाने को रात के समय भिगोकर रखा है। इसे मिक्सी में अच्छे से पीस लेना है।
  • मेथी दाने के पेस्ट को आपको एक कटोरी में निकालना है।
  • इसमें कद्दूकस के निकाले हुए प्याज के रस को डालना है।
  • इसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करना है।
  • इसे ब्रश की मदद से अपनी आइब्रो पर लगाएं।
  • इसे थोड़ी देर के लिए आइब्रो पर लगा रहने दें।
  • फिर इसे पानी से साफ कर लें।
  • इस नुस्खे को महीनेभर तक ट्राई करें। आपकी आइब्रो घनी नजर आएगी।
methi dana

आइब्रो में प्याज और मेथी दाने को इस्तेमाल करने के फायदे

  • आइब्रो की ग्रोथ में प्याज के रस को इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छी होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज में सल्फर होता है। ऐसे में इसे लगाने से बालों में मजबूती आती है। इससे आइब्रो से कम टूटते हैं। इसलिए आप इसके रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • मेथी दाने से प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसिथिन होता है। इससे बालों को प्रोटीन मिलता है। साथ ही, बाल झड़ने कम हो जाते हैं। इसे लगाने से आपकी आइब्रो घनी और काली नजर आती है। इसलिए हमारी दादी या नानी भी इसका इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं।
Eye brow

आप इन चीजों को लगाने से पहले चाहें तो एक बार एक्सपर्ट सलाह ले सकते हैं। साथ ही, पैच टेस्ट के बाद ही इसे लगाए। इससे आपकी आइब्रो घनी और काली नजर आएगी।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP