चार गुना बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक, सर्दियों के मौसम में जरूर लगाएं ये 5 चीजें

सर्दियों के मौसम में त्वचा की उचित देखभाल के लिए आप इन नेचुरल चीजों का भी प्रयोग कर सकती हैं। 

gharelu upay for skin care

मीठी-मीठी सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सर्दियों का यह शुरुआती मौसम बेहद सुहावना लगता है, मगर यही वह समय होता है जब अचानक हुए मौसम परिवर्तन की वजह से सेहत और सौंदर्य में प्रभाव पड़ता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप सर्दियों की शुरुआत से ही अपनी सेहत और सौंदर्य के लिए सचेत हो जाएं।

खासतौर पर सर्दियों में चलने वाली ठं‍डी हवाएं त्वचा को काफी प्रभावित करती हैं। आमतौर पर ही मौसम में त्वचा के फटने, स्किन पर रैशेज आने और सूजन की समस्या के बढ़ने की शिकायत बढ़ जाती है।

इसलिए बहुत जरूरी है कि आप इस मौसम में त्वचा की एक्‍सट्रा केयर करें। हम भाग्यशाली हैं कि हमें प्रकृति ने ही ऐसे बहुत सारे विकल्प दिए हैं, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में आपको अपने घर पर ही बहुत सारी नेचुरल चीजें मिल जाएंगी, जो बेहद लाभदायक हो सकती हैं।

चलिए कुछ ऐसी ही प्राकृतिक चीजें हम आपको बताते हैं, जिन्हें आप अपनी विंटर स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ये आसान टिप्स आपके बेस मेकअप को बनाएंगी सर्दियों में भी क्रीजलेस

एलोवेरा जेल

सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा से नमी को चुरा लेती हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। आप इसे डायरेक्ट लगाने के स्थान पर इसमें ग्लिसरीन भी मिला लें या फिर आप बादाम के तेल की 2 बूंदे एलोवेरा जेल में डालें और फिर उसे चेहरे पर लगाएं। इससे भी आपको काफी राहत मिलेगी।

gharelu upay for winter skin care

नारियल का तेल

नारियल का तेल आपकी त्वचा पर प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। यह आपकी त्वचा को रूखेपन से बचाता है और साथ कोलेजन को बूस्‍ट करता है, जिससे त्वचा में कसाव आता है। आप नारियल के तेल को डायरेक्ट भी त्वचा में लगा सकती हैं या फिर आप इसमें गुलाब जल या फिर शहद आदि मिक्‍स करके भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

घी

घी में त्वचा को न केवल रूखेपन से बचाने का गुण होता है बल्कि यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है। आप रसोई में रखे घी का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ लगाने के लिए भी कर सकती हैं। आप थोड़ी सी मात्रा में घी को हाथों में लें और पूरे चेहरे की उससे हल्‍की मसाज कर लें। इससे आपके चेहरे की त्वचा का ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान तो ट्राई करें ये 3 स्क्रब

winter skin problems

गुलाब जल

गुलाब जल भी एक तरह का प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। त्वचा के लिए गुलाब जल के लाभ अनेक हैं, मगर सबसे ज्यादा फायदेमंद यह रूखी और बेजान त्वचा वालों के लिए होता है। आप इससे चेहरे को न केवल क्‍लीन कर सकती हैं बल्कि इससे फेशियल टोनिंग भी की जा सकती है। ऐसा करने से आपकी त्वचा साफ हो जाती है और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है।

कच्चा दूध

कच्चे दूध में फैट और प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। आप केवल कच्‍चे दूध में कॉटन बॉल को डिप करके उससे चेहरे को क्‍लीन करें। आप कच्चे दूध से चेहरे की मसाज भी कर सकती हैं। इसमें लैक्टिक एसिड भी होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे का प्रयोग करने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP