चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए महिलाएं एक से बढ़कर एक तरीके आजमाती हैं। बहुत सी महिलाएं पार्लर जाकर हर महीने महंगे फेशियल कराती हैं तो वहीं कुछ महिलाएं बड़े बजट वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन इनसे स्किन खूबसूरत दिखेगी ही, इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है। कई बार कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स से होने वाली एलर्जी की वजह से महिलाओं को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर स्किन केयर के लिए घर में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सस्ती चीजों का इस्तेमाल किया जाए और स्किन का ग्लो बढ़ाया जाए तो कैसा रहे। दिलचस्प बात ये है कि आप आलू, दूध, खीरा जैसे रोजमर्रा के फूड आइटम्स से अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती हैं। तो आइए आज जानते हैं कि घर में आसानी से खूबसूरत त्वचा पाने के ब्यूटी टिप्स-
कच्चे आलू से मिटाएं दाग-धब्बे
आलू का रस चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने में बहुत असरदार है। आलू के टुकड़ों को काटकर चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए मलें। इससे चेहरे की सारी गंदगी दूर हो जाएगी और
आपको मिलेगी कोमल और दमकती हुई त्वचा।
आलू और नींबू का रस दोनों ही स्किन केयर के लिए काफी प्रचलित हैं। ये कुदरती तत्व स्किन पर गोरा निखार लाने और त्वचा को भीतर से पोषण देने का काम करते हैं। इनसे चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बराबर मात्रा में आलू और नींबू का रस लें और रुई से चेहरे पर लगा लें। कुछ देर बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगी कि
चेहरा पहले की तुलना में चमकता हुआ नजर आएगा।
चेहरे को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप आलू के साथ दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। दही स्किन को नमी देने और गोरा निखार पाने में काफी असरदार माना जाता है। आलू को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसमें एक चम्मच दही मिला लें। इस पेस्ट को हफ्ते में 1 या दो बार चेहरे पर लगाने से स्किन में कसावट बनी रहती है और आपको मिलता है यंग लुक।
हल्दी पाउडर और नींबू के रस से पाएं ग्लोइंग स्किन
आप रोजाना सलाद में खीरा लेती ही हैं। बस इसी खीरे को अपनी ब्यूटी निखारने के लिए करें इस्तेमाल। खीरे से स्किन का निखार बढ़ाने के लिए खीरे को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगी कि इससे आपकी स्किन की गंदगी साफ हो गई है और आपकी त्वचा चमकती हुई नजर आ रही है।
अगर आपको गुलाबों की खुशबू अच्छी लगती है तो अपने चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए आप
गुलाब जल और चंदन पाउडर को मिलाकर उसका पैक बना सकती हैं। यह पैक चेहरे पर कसावट लाने के साथ स्किन पर चिपक जाने वाले धूल-मिट्टी के कणों को भी साफ कर देता है और आपके चेहरे को देता है इंस्टेंट ग्लो।
अगर आप सुबह-सुबह कच्चे दूध से चेहरे की सफाई करें तो इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे हल्के पड़ जाएंगे और चेहरे पर रेशम सा निखार नजर आएगा।
नीम की पत्ती के साथ गुलाब जल का पैक
ऑयली स्किन की देखभाल में खास खयाल रखने की जरूरत होती है। ऑयली स्किन का निखार बढ़ाने के लिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसके 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगे कि इस पैक को लगाने से आपकी स्किन की सतह पर अतिरिक्त ऑयल नजर नहीं आएगा और मुंहासों से भी मुक्ति मिलेगी।
बादाम और मलाई का पैक
भीगे हुए बादाम को पीसकर उसमें मलाई मिलाकर लगाने से स्किन को भीतर से पोषण मिलता है और चेहरे के दाग-धब्बे भी पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।
बादाम के तेल से मिटाएं काले घेरे
अगर आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों से परेशान हैं तो जरा सा बादाम तेल अपनी अनामिका उंगली में लेकर आंखों के नीचे लगाएं और गोल-गोल घुमाते हुए मलें। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाएगा।
नारियल तेल में मिलाएं चीनी
अगर चेहरे की स्किन मुरझाई हुई सी नजर आ रही है तो डेड स्किन को साफ करने के लिए नारियल तेल में थोड़ी सी चीनी मिलाएं और उससे धीरे-धीरे स्किन पर मलें। इससे स्किन फिर से जवां नजर आने लगेगी।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। स्किन का निखार बढ़ाने के लिए आसान टिप्स पाना चाहती हैं तो विजिट करती रहें हरजिंदगी।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
Disclaimer
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स
के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है,
लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर
की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए,
compliant_gro@jagrannewmedia.com
पर हमसे संपर्क करें।