गर्मियों में आप सुंदर और सेक्सी ड्रेसेस के साथ-साथ सुंदर सैंडल्स भी पहनती हैं और अपने पैरों को फ्लॉन्ट करती हैं। लेकिन अगर पैर गंदे हैं, तो उन्हें दिखाने में शर्मिंदगी होने लगती है। सन एक्सपोजर में पैर रहें तो उनकी चमक खो जाती है और पैर रफ भी हो सकते हैं। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि आप क्या उपाय कर सकते हैं?
अगर आप नहीं जानती कि पैरों को गर्मी की मार से कैसे बचाना है, तो बस हमारे बताए गए ये सिंपल से टिप्स को ध्यान में रखें। इन्हें नियमित रूप से आजमाएं और खूबसूरत, मुलायम और स्मूथ पैर पाएं। आइए सॉफ्ट पैरों के ये खास उपाय जानें-
अपने पैरों को सप्ताह में एक बार जरूर एक्सफोलिएट करें। इससे आपके पैरों में मौजूद डेड स्किन सेल्स हटेंगे और आपको स्मूथ पैर मिलेंगे। अगर आपके पैर ड्राई रहते हैं, तो आपके घर पर शुगर और हनी का स्क्रब बनाकर उससे पैरों को साफ कर सकती हैं।
क्या आप घंटों तक अपने पैरों को साफ करने के बहाने से पानी में डुबोए रखती हैं? माना कि गर्मी में पानी में पैर डालना राहत दे सकता है, लेकिन यह आपकी स्किन को सिकोड़ देता है। आपके रूखे और शुष्क पैर इस वजह से और भी ज्यादा डिहाइड्रेट हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Foot Care Guide: खूबसूरत पैर पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
यह एक अब्रेसिव स्टोन है जिसका उपयोग रूखी, मृत त्वचा को हटाने के लिए किया जाता है। एक प्यूमिक स्टोन आपके पैर में होने वाले कॉलस और कॉर्न्स को भी नरम कर सकता है। आप इस स्टोन का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि इसका सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाए।
चलते-फिरते ज्यादा जोर हमारी एड़ियों पर पड़ता है और ऐसा होता है कि एड़ियां ही सबसे ज्यादा ड्राई होती हैं। आपकी एड़ी भी मोटी त्वचा से सुरक्षित होती है, जिसका अर्थ है कि मॉइश्चर अब्सॉर्ब होने में टाइम लगेगा। नमी बनाए रखने के लिए नहाने के तुरंत बाद लोशन या तेल लगाएं ताकि आपके पैरों में नमी बनी रहे।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : अपने पैरों को और खूबसूरत बनाने के 5 आसान तरीके
अगर आप सोचती हैं कि पैरों में एक अच्छा एसपीएफ (सनस्क्रीन लगाते वक्त न करें ये 5 बड़ी गलतियां) लगाने की जरूरत नहीं है, तो आप गलत हैं। आपके पैरों को ही नहीं, बल्कि आपकी उंगलियों और नाखून को भी प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। नाखून एक प्रोटीन से बने होते हैं और इसलिए यह भी आपकी त्वचा की तरह ही कमजोर होते हैं। क्यूटिकल्स नमी को सील करते हैं और नाखून के बेस निकलने वाले नए नाखून के विकास की सुरक्षा करते हैं। इसलिए अपने पैरों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन भी लगाएं।
गर्मियों में पैरों को हर वक्त जूतों में बंद रखेंगी तो पैरों से बदबू आएगी। साथ ही ज्यादा टाइट जूते और चप्पलों को पहनने से बचें। रोजाना अपने पैरों को अच्छी तरह धोएं। और अगर आप जूते पहन रही हैं, तो पूरे दिन में उसे एक बार खोलकर जरूर रखें।
अगर आप खूबसूरत पैर चाहती हैं, तो ये टिप्स जरूर अपनाएं। उम्मीद है यह टिप्स आपके काम आएंगे। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।