
स्किन केयर रूटीन स्क्रब के बिना अधूरी नहीं मानी जाती है। क्लीनिंग, टोनिंग, और मॉइश्चराइजर बहुत जरूरी है, लेकिन स्क्रब के जरिए आप अपनी त्वचा में नई जान डाल सकती हैं। वैसे तो कई ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जिससे स्क्रब किया जा सकता है, लेकिन होममेड स्क्रब से बेस्ट कुछ भी नहीं है। होममेड स्क्रब के लिए आप चाहें तो ब्राउन शुगर का उपयोग कर सकती हैं। ब्राउन शुगर में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन-बी समेत कई ऐसे तत्व हैं जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं।
ब्राउन शुगर को बेस्ट एक्सफोलिएटर माना जाता है। यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना एक्सफोलिएट करता है। खास बात है कि यह आपकी त्वचा को न सिर्फ हाइड्रेट रखता है बल्कि मॉइस्चराइज भी करता है, जिससे स्किन ड्राई नहीं होती है। आइए जानते हैं स्क्रब करने के लिए ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।



इसे भी पढ़ें:DIY: करी पत्ते से बने इन होममेड फैसपैक्स से सर्दियों में पाएं ग्लोइंग स्किन

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में ये टिप्स अपनाने से मेकअप नहीं होगा खराब, स्किन दिखेगी परफेक्ट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।