herzindagi
how to treat dry skin on face

पिंपल के सूखने के बाद झड़ती है त्वचा, तो अपनाएं ये उपाय

चेहरे पर पिंपल निकलने के बाद त्वचा फ्लेकी हो रही है, तो आपको एक्सपर्ट द्वारा बताइ गई इन टिप्‍स को जरूर आजमाना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-05-24, 16:48 IST

चेहरे पर मुंहासे निकलने की समस्या बहुत ही आम है, मगर कई बार मुंहासे आकार में बड़े निकलते हैं और उनमें सूजन भी अधिक होती है। ऐसे में जब बड़े आकार के मुंहासे सूखने लगते हैं, तब त्वचा में सिकुड़न आने लग जाती है और मुंहासे के पूरी तरह से सूखने के बाद वहां की त्वचा उखड़ी हुई नजर आती है, जो बाद में धीरे-धीरे झड़ने लगती है।

कई बार महिलाओं को इस बात का सब्र ही नहीं होता है कि वह मुंहासे को पूरी तरह से सूख जाने दें और जो फ्लेकी स्किन नजर आ रही है, उसे अपने आप ही झड़ जाने दें। दरअसल, मुंहासे तो सुंदरता को खराब करते ही हैं, साथ ही जब त्‍वचा उखड़ती है तो चेहरा और भी खराब नजर आता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या को कम कर सकती हैं।

इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की।पूनम जी कहती हैं, 'मुंहासे से आई सूजन के कारण त्‍वचा में ढीलापन आता है और जब मुंहासे पूरी तरह से सूखते हैं, तो अपने पीछे डेड स्किन छोड़ जाते हैं। यही डेड स्किन फेक्‍स के रूप में नजर आती है।'

इसे जरूर पढ़ें- डल स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आजमाएं नानी मां के ये घरेलू नुस्खे

मुंहासे के बाद चेहरे पर फ्लेकी स्किन नजर आती है, तो आप इन नुस्‍खों को अपना सकती हैं-

Peeling Skin On Face

कच्चा दूध

सामग्री

1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
1 छोटा चम्‍मच ओट्स

विधि

दूध में ओट्स के पाउडर को मिक्स करें और चेहरे को इस मिश्रण से स्क्रब करें।
2 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें।
अब आपको चेहरे को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता टॉवल से पोछना है और फिर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाना है।

टिप- स्क्रब से चेहरे को रगड़ें नहीं। ऐसा करने से आपकी समस्या बढ़ सकती है और स्किन रैशेज हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें, रातभर में आ जाएगी अनोखी चमक

Why Is My Skin Peeling On My Face

एलोवेरा जेल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • चुटकी भर हल्दी

विधि

  • एलोवेरा जेल में हल्दी मिक्स करें और इससे चेहरे को क्लीन करें।
  • अब आप इस मिश्रण को चेहरे पर 30 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें।
  • बाद में आप चेहरे को साफ पानी से वॉश कर सकती हैं।

टिप- एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और हल्दी डैमेज त्वचा को रिपेयर करती है।

नारियल का तेल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 3 ड्रॉप्स विटामिन-ई ऑयल

विधि

  • नारियल के तेल में विटामिन-ई ऑयल को मिक्स करें और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे की मसाज करें।
  • इसके बाद आप आप चेहरे पर तेल को रात भर के लिए लगा छोड़ दें।
  • सुबह तक आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे।

टिप- अगर आपके चेहरे पर पिंपल निकले हुए हैं, तो आपको इस घरेलू नुस्‍खे को नहीं अपनाना चाहिए।

tips for dry skin

शहद

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1/2 छोटा चम्‍मच दही

विधि

  • शहद और दही को मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता लगाएं।
  • 10 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
  • यदि आप नियमित कुछ दिन तक इस नुस्‍खे को अपनाती हैं, तो आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

टिप- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको शहद का प्रयोग नहीं करना चाहिए। केवल दही का ही प्रयोग करें।

गुलाब जल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 2 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल

विधि

  • गुलाब जल में टी-ट्री ऑयल मिक्‍स करें।
  • इस‍ मिश्रण को कॉटन बॉल्स की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • अब चेहरे पर इसे रात भर लगा रहने दें।
  • फिर सुबह चेहरे पर आपको फ्लेकी स्किन कम नजर आएगी।

टिप- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको गुलाब जल के साथ नींबू का रस भी मिक्‍स कर लेना चाहिए।

तो अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो इन टिप्‍स को जरूर ट्राई करें। इस तरह के और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।