
चेहरे पर मुंहासे निकलने की समस्या बहुत ही आम है, मगर कई बार मुंहासे आकार में बड़े निकलते हैं और उनमें सूजन भी अधिक होती है। ऐसे में जब बड़े आकार के मुंहासे सूखने लगते हैं, तब त्वचा में सिकुड़न आने लग जाती है और मुंहासे के पूरी तरह से सूखने के बाद वहां की त्वचा उखड़ी हुई नजर आती है, जो बाद में धीरे-धीरे झड़ने लगती है।
कई बार महिलाओं को इस बात का सब्र ही नहीं होता है कि वह मुंहासे को पूरी तरह से सूख जाने दें और जो फ्लेकी स्किन नजर आ रही है, उसे अपने आप ही झड़ जाने दें। दरअसल, मुंहासे तो सुंदरता को खराब करते ही हैं, साथ ही जब त्वचा उखड़ती है तो चेहरा और भी खराब नजर आता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या को कम कर सकती हैं।
इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की।पूनम जी कहती हैं, 'मुंहासे से आई सूजन के कारण त्वचा में ढीलापन आता है और जब मुंहासे पूरी तरह से सूखते हैं, तो अपने पीछे डेड स्किन छोड़ जाते हैं। यही डेड स्किन फेक्स के रूप में नजर आती है।'
इसे जरूर पढ़ें- डल स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आजमाएं नानी मां के ये घरेलू नुस्खे
मुंहासे के बाद चेहरे पर फ्लेकी स्किन नजर आती है, तो आप इन नुस्खों को अपना सकती हैं-

1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
1 छोटा चम्मच ओट्स
दूध में ओट्स के पाउडर को मिक्स करें और चेहरे को इस मिश्रण से स्क्रब करें।
2 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें।
अब आपको चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता टॉवल से पोछना है और फिर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाना है।
इसे जरूर पढ़ें- सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें, रातभर में आ जाएगी अनोखी चमक


तो अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो इन टिप्स को जरूर ट्राई करें। इस तरह के और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।