चेहरे की त्वचा निखरी और चमकदार हो इसके लिए बाजार में आपको ढेरों उत्पाद मिल जाएंगे। मगर इनका इस्तेमाल करके आपको इंस्टेंट ग्लो मिल सकता है, यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे में अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं या फिर रात भर में दमकती हुई त्वचा पाना चाहती हैं, तो आपको घर की रसोई की ओर अपने कदम बढ़ाने चाहिए।
घर की रसोई में आपको बहुत सारे ऐसे इंग्रीडिएंट्स मिल जाएंगे, जिन्हें चेहरे पर लगा कर यदि आप रात में सो जाती हैं, तो सुबह तक आपका चेहरा चमकता हुआ नजर आएगा। इस विषय में हमने बात ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा जी से हुई। वह कहती हैं, 'स्किन को रिपेयर करने वाले सेल्स सबसे बेहतर ढंग से रात में सोते वक्त ही काम करते हैं। ऐसे में यदि आप रात में स्किन को कुछ ऐसा ट्रीटमेंट देती हैं, जो आपकी त्वचा की सेहत के लिए अच्छा है तो स्किन सेल्स को और भी ज्यादा अच्छी तरह से काम करने का अवसर मिलता है। ऐसे में सुबह जब आप उठती हैं तो आपकी त्वचा चमकदार नजर आने लग जाती है।'
भारती जी कुछ ऐसे किचन इंग्रीडिएंट्स और उनके प्रयोग के बारे में भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों के लिए घर पर बनाएं क्ले फेस पैक, शहनाज हुसैन से जानें स्किन केयर टिप्स
एलोवेरा जेल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
विधि
- एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं।
- इसके बाद आपको यह मिश्रण चेहरे पर लगे रहने देना है।
भारती जी बताती हैं- 'एलोवेरा जेल में विटामिन सी होता है। विटामिन-सी का त्वचा का रंग तो निखारता ही है साथ ही उसे ग्लोइंग भी बनाता है। इतना ही नहीं, त्वचा पर विटामिन-सी से मिलने वाले रिजल्ट्स के लिए आपको रात में ही इसका प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि सन लाइट में विटामिन-सी काम नहीं करता है।'
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में स्किन को कूल-कूल बनाने के लिए रास्पबेरी की मदद से बनाएं ये फेस मास्क
खीरे का रस
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस
- 5 ड्रॉप्स विटामिन-ई ऑयल
- चुटकी भर हल्दी
विधि
- खीरे के रस में विटामिन-ई ऑयल को मिक्स कर लें। इस मिश्रण में चुटकी भर हल्दी डालें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगे हुए ही सो जाएं।
- सुबह आप जब चेहरे को साफ करेंगी तो चेहरे पर अनोखी चमक पाएंगी।
भारती जी कहती हैं, 'खीरे के रस में भी विटामिन-सी होता है, साथ ही खीरे में त्वचा को एक्सफोलिएट करने की पावर और त्वचा को ब्लीच करने की भी ताकत होती है। ऐसे में आपको खीरे से 3 इन 1 लाभ होंगे।'
Recommended Video
केसर का पानी
सामग्री
- 1 कटोरी पानी
- 4-5 केसर थ्रेड
- चुटकी भर हल्दी
विधि
- एक कटोरी पानी में केसर के धागे को डिप करके रख दें।
- रातभर के लिए इस पानी को ढक कर रखें रहने दें।
- दूसरे दिन आपको सुबह इस पानी में हल्दी पाउडर मिक्स करना है।
- अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में डाल लीजिए।
- अब इस पानी को चेहरे पर रात में स्प्रे करके सो जाएं।
- सुबह चेहरे पर आपको अनोखी चमक और निखार नजर आएगा।
नोट- ऊपर बताई गई टिप्स से आपको इंस्टेंट ग्लो (स्किन पर ग्लो लाने के टिप्स) मिल सकता है, ऐसा हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं। हां, यह टिप्स आपके लिए मददगार जरूर साबित हो सकती हैं और आप ओवर नाइट इन घरेलू नुस्खों का अपनी त्वचा पर प्रयोग कर सकती हैं।
यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।