अपने बिजी शेड्यूल के कारण हम अपने लिए थोड़ा समय निकाल पाते हैं और इस समय के दौरान भी ज्यादातर महिलाएं चेहरे की देखभाल में लग जाती हैं। जी हां खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा भला किसे अच्छा नहीं लगती है। लेकिन शरीर के बाकी के हिस्सों को नजरअंदाज करना भी अच्छी बात नहीं है। आमतौर पर महिलाएं अपनी त्वचा की बहुत केयर करती हैं। लेकिन पूरा दिन शरीर का भार उठाने वाले पैरों की देखभाल करने से बचती हैं। देखभाल की कमी और धूप में ज्यादा देर रहने से पैरों पर टैनिंग बढ़ जाती है और वह काले दिखाई देने लगते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, पैरों पर गंदगी जमा होने से एड़ियां भी फटने लगती हैं। पैरों की सफाई के लिए पार्लर जाकर पेडीक्योर कराने पर पैसे खर्च करना हर महिला को पसंद नहीं होता है। इसलिए आज हम ऐसी महिलाओं के लिए घर के किचन में मौजूद चीजों से बहुत ही आसानी से पेडीक्योर करने का तरीका लेकर आए हैं। घर पर ही इन 6 स्टेप्स में फेशियल करके आप अपने पैरों की टैनिंग को दूर करके उन्हें गोरा बना सकती हैं।
पेडीक्योर का सबसे पहला स्टेप अपने नाखूनों से नेल पेंट हटाना और उसे काटना होता है। इसके बाद नेल कटर से नाखूनों को काटें। फिर अपने नाखूनों को लंबाई और शेप के अनुसार एसीटोन से स्मूथ और फाइल करें।
इसे जरूर पढ़ें:पेडिक्योर करना है बेहद जरूरी, जानिए इसके बेहतरीन फायदे
यह विडियो भी देखें
नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। इसलिए यह त्वचा को साफ करने में मदद करता है। चीनी के दाने पैरों से डेड स्किन सेल्स निकालने में मदद करते हैं। नारियल का तेल आपके पैरों को मॉइश्चराइज करके उन्हें मुलायम बनाता है।
इसे जरूर पढ़ें:पैरों की खूबसूरती के लिए अब आपको पार्लर में नहीं बहाने होगें पैसे, घर में खुद से करें पेडिक्योर
नाखूनों को सुंदर बनाने के अलावा, नेल पेंट आपके इनेमल को टूटने और संक्रमण से बचाती है, खासकर बारिश के मौसम में। रेगुलर नेल पेंट लगाने से पहले बेस में ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं। अपनी नेल पेंट को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए ट्रांसपेरेंट पेंट की परत लगाना जरूरी होता है।
आप भी इन 6 स्टेप्स में घर में आसानी से पेडीक्योर करके अपने काले और टैन पैरों को गोरा और खूबसूरत बना सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।