herzindagi
effective ways to reduce dark circle with almond oil

डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए बादाम के तेल का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में बादाम का तेल आपके कई तरीकों से काम आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-21, 09:15 IST

जिन महिलाओं को डार्क सर्कल की समस्या होती है, उनके चेहरे की नेचुरल ब्यूटी इन काले घेरों में कहीं छिप जाती है। ऐसे में महिलाएं इन डार्क सर्कल को छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन यह वास्तव में कोई समाधान नहीं है, क्योंकि इससे कुछ वक्त के लिए तो आप डार्क सर्कल को छिपा सकती हैं, लेकिन उनसे छुटकारा नहीं पा सकती हैं। हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें डार्क सर्कल को दूर करने के लिए प्रभावी माना जाता है।

इन्हीं में से एक है बादाम के तेल का इस्तेमाल करना। चूंकि आई एरिया के आसपास का एरिया काफी थिन होता है और अगर उसमें नमी की कमी होती है तो ऐसे में डार्क सर्कल्स व रिंकल्स होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, बादाम के तेल में फायदेमंद फैटी एसिड होते हैं, जो इस एरिया की नमी को बनाए रखने के साथ-साथ स्किन हेल्थ में भी सुधार करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बादाम के तेल को इस्तेमाल करने के ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप डार्क सर्कल की समस्या को अलविदा कह सकती हैं-

जैतून का तेल और बादाम का तेल का करें इस्तेमाल

Dark Circles remedie

बादाम के तेल और जैतून के तेल को भी डार्क सर्कल के लिए अच्छा माना जाता है। जैतून के तेल में ओलिक और लिनोलिक एसिड पाया जाता है, इसके अलावा यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। यह स्किन को हाइड्रेट और पोषित करने में भी मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
  • 1/2 छोटा चम्मच बादाम का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में दोनों तेल मिलाएं।
  • अब अपनी उंगलियों को इसमें हल्का सा डिप करें।
  • अपनी उंगलियों के बीच मिश्रण की कुछ बूँदें लें।
  • अब इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे बहुत सावधानी से लगाएं।
  • 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • तेल के मिश्रण को रात भर लगा रहने दें।
  • लगातार ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में स्किन में अंतर नजर आने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:जानिए क्या होता है थर्मल वाटर और स्किन पर कब करें इसे इस्तेमाल

शहद और बादाम के तेल का इस्तेमाल

Dark Circles and skin care

बादाम के तेल को शहद के साथ मिक्स करके लगाना अच्छा आइडिया हो सकता है। शहद स्किन को अधिक यूथफुल और हाइड्रेट बनाने में मदद करता है। इसे अंडर आई एरिया पर लगाने से ना केवल डार्क सर्कल्स से निजात मिलती है, बल्कि यह झुर्रियों पर भी उतना ही प्रभावी है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच बादाम का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में शहद और बादाम का तेल मिलाएं।
  • अब अपनी स्किन को साफ करें और इस मिश्रण को सोने से पहले आंखों के नीचे लगाएं।
  • आप इसे आधे घंटे के लिए छोड़ सकती हैं या फिर रात भर भी ऐसे ही लगा रहने दें।
  • अगली सुबह, चेहरा धो लें।

वैसलीन और बादाम का तेल

वैसलीन स्किन में नमी को लॉक करने में मदद करता है, जिससे त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है और स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही, इससे काले घेरे भी दूर होते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • थोड़ी सी वैसलीन
  • बादाम के तेल की कुछ बूंदें

इस्तेमाल का तरीका-

  • आंखों के आसपास बादाम के तेल की मालिश करें।
  • 2-3 मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर वैसलीन से उस एरिया की मसाज करके छोड़ दें।
  • इसे रात भर लगा रहने दें।
  • आप नियमित रूप से इस प्रक्रिया को दोहरा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:टैन रिमूविंग में मदद करेंगे ये फ्रूट फेस मास्क

गुलाब जल और बादाम तेल को करें अप्लाई

Almond Oil and Dark Circles

गुलाब जल स्किन को एक सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है, साथ ही इसका स्किन पर एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव पड़ता है।

आवश्यक सामग्री-

  • बादाम के तेल की कुछ बूंदें
  • आधा छोटा चम्मच गुलाब जल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक कॉटन पैड लें और उसे गुलाब जल में डुबोकर आंखों के नीचे लगाएं।
  • इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
  • जब गुलाब जल सूख जाए तो बादाम के तेल को लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें।
  • तेल को रात भर लगा रहने दें।
  • तो अब आप भी बादाम के तेल को इस तरह इस्तेमाल करें और डार्क सर्कल की समस्या को अलविदा कहें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।