जिन महिलाओं को डार्क सर्कल की समस्या होती है, उनके चेहरे की नेचुरल ब्यूटी इन काले घेरों में कहीं छिप जाती है। ऐसे में महिलाएं इन डार्क सर्कल को छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन यह वास्तव में कोई समाधान नहीं है, क्योंकि इससे कुछ वक्त के लिए तो आप डार्क सर्कल को छिपा सकती हैं, लेकिन उनसे छुटकारा नहीं पा सकती हैं। हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें डार्क सर्कल को दूर करने के लिए प्रभावी माना जाता है।
इन्हीं में से एक है बादाम के तेल का इस्तेमाल करना। चूंकि आई एरिया के आसपास का एरिया काफी थिन होता है और अगर उसमें नमी की कमी होती है तो ऐसे में डार्क सर्कल्स व रिंकल्स होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, बादाम के तेल में फायदेमंद फैटी एसिड होते हैं, जो इस एरिया की नमी को बनाए रखने के साथ-साथ स्किन हेल्थ में भी सुधार करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बादाम के तेल को इस्तेमाल करने के ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप डार्क सर्कल की समस्या को अलविदा कह सकती हैं-
बादाम के तेल और जैतून के तेल को भी डार्क सर्कल के लिए अच्छा माना जाता है। जैतून के तेल में ओलिक और लिनोलिक एसिड पाया जाता है, इसके अलावा यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। यह स्किन को हाइड्रेट और पोषित करने में भी मदद करते हैं।
आवश्यक सामग्री-
इस्तेमाल का तरीका-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:जानिए क्या होता है थर्मल वाटर और स्किन पर कब करें इसे इस्तेमाल
बादाम के तेल को शहद के साथ मिक्स करके लगाना अच्छा आइडिया हो सकता है। शहद स्किन को अधिक यूथफुल और हाइड्रेट बनाने में मदद करता है। इसे अंडर आई एरिया पर लगाने से ना केवल डार्क सर्कल्स से निजात मिलती है, बल्कि यह झुर्रियों पर भी उतना ही प्रभावी है।
आवश्यक सामग्री-
इस्तेमाल करने का तरीका-
वैसलीन स्किन में नमी को लॉक करने में मदद करता है, जिससे त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है और स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही, इससे काले घेरे भी दूर होते हैं।
आवश्यक सामग्री-
इस्तेमाल का तरीका-
इसे भी पढ़ें:टैन रिमूविंग में मदद करेंगे ये फ्रूट फेस मास्क
गुलाब जल स्किन को एक सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है, साथ ही इसका स्किन पर एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव पड़ता है।
आवश्यक सामग्री-
इस्तेमाल का तरीका-
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।