जब स्किन की केयर की बात होती है तो यह बेहद जरूरी होता हे कि आप सही प्रोडक्ट का चयन करें। जब सही प्रोडक्ट को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाता है तो इससे स्किन को मैक्सिमम बेनिफिट मिलता है। साथ ही साथ, स्किन से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं। यूं तो महिलाएं अपनी स्किन के लिए प्रोडक्ट्स का चयन करते समय अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखती हैं। लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं, जो हर स्किन टाइप के लिए सही माने जाते हैं। इन्हीं में से एक है थर्मल वाटर।
यह स्किन को बहुत अधिक लाभ पहुंचाता है। आप त्वचा की समस्याओं जैसे सूखापन आदि को दूर करने में सहायक है। साथ ही, थर्मल वाटर प्राकृतिक खनिजों में समृद्ध है, जिससे आपकी स्किन को अंतिरिक्त लाभ मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रह हैं कि थर्मल वाटर क्या है और आप इसे अपनी स्किन पर किस तरह अप्लाई कर सकती हैं-
थर्मल वॉटर के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। यह वास्तव में वह पानी है जो जमीन के भीतर गहरे झरनों में पाया जाता है। यह पृथ्वी की प्राकृतिक गर्मी से उबलता है और सतह तक पहुंचने के लिए कई प्रकार की चट्टान और मिट्टी से होकर गुजरता है। जिसके कारण पानी कई तरह के मिनरल्स जैसे आयरन कंपाउंड, बाइकार्बोनेट, मेटल, सिलिकेट, सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि शामिल हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-चेहरे के निखार के लिए ट्राई कर सकती हैं ये घरेलू नुस्खे
अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर उसमें हाइड्रेशन की कमी है तो ऐसे में थर्मल वाटर का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इस पानी में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को अधिक सॉफ्ट व स्मूद बनाते हैं।(टोनर से रखें स्किन को हाइड्रेट)
ऐसा माना जाता है कि थर्मल वाटर के पानी में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सूरज की यूवी किरणों के हानिकारक प्रभावों को कम या पूरी तरह से उलट सकते हैं। यह त्वचा में फ्री रेडिकल्स को बेअसर करते हैं।
यह विडियो भी देखें
जर्नल ऑफ ड्रग्स इन डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, थर्मल वाटर में मौजूद खनिज त्वचा के माइक्रोबायोम को संतुलित कर सकते हैं। इसके अलावा, यह सोरायसिस और एक्जिमा जैसे त्वचा रोगों के कारण होने वाली सूजन को कम कर सकता है। जिसके कारण इसे सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।(सेंसिटिव स्किन के लिए एक्सपर्ट टिप्स)
इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में अगर स्किन पर पड़ जाते हैं रैशेज तो ट्राय करें ये 5 चीजें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Credit- freepik,
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।