herzindagi
use thermal water on skin

जानिए क्या होता है थर्मल वाटर और स्किन पर कब करें इसे इस्तेमाल

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको थर्मल वाटर को स्किन पर सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-08-14, 15:31 IST

जब स्किन की केयर की बात होती है तो यह बेहद जरूरी होता हे कि आप सही प्रोडक्ट का चयन करें। जब सही प्रोडक्ट को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाता है तो इससे स्किन को मैक्सिमम बेनिफिट मिलता है। साथ ही साथ, स्किन से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं। यूं तो महिलाएं अपनी स्किन के लिए प्रोडक्ट्स का चयन करते समय अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखती हैं। लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं, जो हर स्किन टाइप के लिए सही माने जाते हैं। इन्हीं में से एक है थर्मल वाटर।

यह स्किन को बहुत अधिक लाभ पहुंचाता है। आप त्वचा की समस्याओं जैसे सूखापन आदि को दूर करने में सहायक है। साथ ही, थर्मल वाटर प्राकृतिक खनिजों में समृद्ध है, जिससे आपकी स्किन को अंतिरिक्त लाभ मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रह हैं कि थर्मल वाटर क्या है और आप इसे अपनी स्किन पर किस तरह अप्लाई कर सकती हैं-

थर्मल वाटर क्या है?

thermal water

थर्मल वॉटर के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। यह वास्तव में वह पानी है जो जमीन के भीतर गहरे झरनों में पाया जाता है। यह पृथ्वी की प्राकृतिक गर्मी से उबलता है और सतह तक पहुंचने के लिए कई प्रकार की चट्टान और मिट्टी से होकर गुजरता है। जिसके कारण पानी कई तरह के मिनरल्स जैसे आयरन कंपाउंड, बाइकार्बोनेट, मेटल, सिलिकेट, सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि शामिल हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-चेहरे के निखार के लिए ट्राई कर सकती हैं ये घरेलू नुस्खे

त्वचा को करता है हाइड्रेट

अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर उसमें हाइड्रेशन की कमी है तो ऐसे में थर्मल वाटर का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इस पानी में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को अधिक सॉफ्ट व स्मूद बनाते हैं।(टोनर से रखें स्किन को हाइड्रेट)

सन डैमेज को कर सकता है रिवर्स

sun damage

ऐसा माना जाता है कि थर्मल वाटर के पानी में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सूरज की यूवी किरणों के हानिकारक प्रभावों को कम या पूरी तरह से उलट सकते हैं। यह त्वचा में फ्री रेडिकल्स को बेअसर करते हैं।

यह विडियो भी देखें

सूजन वाली स्किन को करता है शांत

जर्नल ऑफ ड्रग्स इन डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, थर्मल वाटर में मौजूद खनिज त्वचा के माइक्रोबायोम को संतुलित कर सकते हैं। इसके अलावा, यह सोरायसिस और एक्जिमा जैसे त्वचा रोगों के कारण होने वाली सूजन को कम कर सकता है। जिसके कारण इसे सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।(सेंसिटिव स्किन के लिए एक्सपर्ट टिप्स)

यूं करें इस्तेमाल

thermal water use

  • मेकअप करने के बाद आप अपने चेहरे पर थोड़ा सा थर्मल वाटर स्प्रे करें। इसमें मौजूद मिनरल्स मेकअप को जल्दी से सेट करने में मदद करते हैं, जिससे यह अधिक समय तक टिका रहता है।
  • शेविंग के बाद अगर आपको जलन हो रही है या फिर रैशेज हो रहे हैं तो ऐसे में थर्मल वाटर स्प्रे करना अच्छा विचार हो सकता है। यह ना केवल आपकी स्किन को ठंडक देगा, बल्कि इससे आपको रैशेज में भी आराम मिलेगा। बस आप शेव करने से पहले और बाद में बस इसे स्प्रे करें।
  • एपिलेशन बालों को हटाने की एक प्रक्रिया है जिसमें बालों को जड़ों से बाहर निकाला जाता है। शेविंग की तरह, इसमें भी स्किन में जलन पैदा हि सकती है, जिसके परिणामस्वरूप रेडनेस, और चकत्ते हो सकते हैं। बालों को हटाने के ठीक बाद क्षेत्र में थर्मल पानी लगाने से स्किन ठंडी हो जाएगी और सूजन से बचा जा सकेगा।
  • व्यायाम करने से अत्यधिक पसीना आता है। जिससे स्किन में जलन और खुजली व रेडनेस हो सकती है। गर्म पानी आपकी त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा कर सकता है, जिससे वर्कआउट के कारण होने वाली जलन को कम करने में मदद मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में अगर स्किन पर पड़ जाते हैं रैशेज तो ट्राय करें ये 5 चीजें


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Credit- freepik,

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।