Hair Fall Tips: बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई चीज़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यह समस्या कम हो सकती है।
hair fall problem

मौसम में बदलाव, धूल, प्रदूषण और पोषण की कमी, इन सभी वजहों से बालों से जुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन्हीं में से एक समस्या है बालों का झड़ना। दरअसल, बालों के बेजान और कमजोर होने की वजह से उनके टूटने की समस्या पैदा हो जाती है। इसकी वजह से जहां आपका लुक खराब हो सकता है, वहीं आपकी सुंदरता भी कम हो जाती है। अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं और इस समस्या को कम करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं। इन घरेलू उपायों की मदद से बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है, साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है।

प्याज के रस का करें अप्लाई

बालों के झड़ने की समस्या को कम करने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्याज में अच्छी मात्रा में सल्फर होता है, साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं। सल्फर बालों की ग्रोथ अच्छी करता है और एंटी बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं।

onion juice hair care tips

इसे भी पढ़ें-घर पर तैयार करें बालों को मजबूत बनाने वाला हेयर ऑयल, झड़ने की समस्या भी होगी कम

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें।
  • इस रस को स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आप बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह से धो लें।

करी पत्ते और नारियल तेल

करी पत्ता कई सारे गुणों से भरपूर है। ये गुण बालों के पोर्स को मजबूत करने का काम करते हैं, साथ ही बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करते हैं। यह बालों को चमकदार और काला बनाए रखने में भी मदद करता है। करी पत्ते को आप नारियल तेल के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।

oily hair care tips

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक बर्तन में 2 चम्मच नारियल तेल गर्म करें।
  • इसमें 3 से 4 करी पत्ते डाल दें।
  • इस तेल को ठंडा होने के बाद बालों पर अप्लाई करें।
  • इस तेल से बालों की मालिश करें और एक घंटे के बाद आप बालों को शैंपू से धो लें।
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट राय जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP