महिलाएं अपने बालों की देखभाल करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट की वजह से बाल अधिक फ्रिजी और रूखे नजर आने लगते हैं। इसकी वजह से कई महिलाएं अपने बालों पर केमिकल लगाने से बचती हैं और नेचुरल तरीके तलाशती हैं।
अगर आप भी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, तो आप घर पर ही हेयर कंडीशनर तैयार कर सकती हैं। क्योंकि आज हम आपके लिए शहद की सहायता से हेयर कंडीशनर बनाने का आसान तरीका लेकर आए हैं, जिसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच- शहद
- 4 बड़े चम्मच- जैतून का तेल
- 2 चम्मच- एलोवेरा जेल
- 1/2 कप- पानी
- 1 चम्मच- कंडीशनर
कैसे बनाएं (How To Make Hair Conditioner At Home)
- शहद का कंडीशनर बनाने के लिए सबसे आप एक बाउल लें और फिर इसमें आप शहद, एलोवेरा जेल, जैतून का तेल, कंडीशनर और पानी डालें।
- इस सभी सामग्री को आप अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से पानी डाल दें।
- इन सभी सामग्री को आप अच्छी तरह से मिला लें और थोड़ी देर के लिए साइड में रख दें।
कैसे करें इस्तेमाल (How To Apply Hair Conditioner After Shampoo)
- इस कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को धोना होगा, लेकिन आपको अपने बालों में शैंपू नहीं करना है।
- क्योंकि आपको घर पर बना हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप अपने बालों को साफ पानी से धो लें। फिर हेयर ब्रश या फिर हल्के हाथों की सहायता से कंडीशनर लगा लें।
- आप इस कंडीशनर को सिर पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे आप 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
- आप देखेंगी कि आपके बाल बहुत सिल्की हो जाएंगे। आप इस कंडीशनर का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
हेयर कंडीशनर के फायदे (Benefits OF Hair Conditioner)
- कंडीशनर बालों को ड्राई नहीं होने देता क्योंकि ये बालों को डीप कंडीशनिंग करने का काम करता है।
- शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके स्कैल्प से ऑयल साफ करने का काम करेंगे और बालों को सही मायने में नमी प्रदान करेंगे।
- अगर आप बाहर जाती हैं तो आपके लिए ये कंडीशनर फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि ये कंडीशनर आपके बालों में ताजगी का एहसास होगा। साथ ही, एलोवेरा जेल में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों को साफ करने का काम करेगा।
- साथ ही, अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों में बदबू न आए तो आप इसमें गुलाब जल भी डाल सकती हैं।
नोट- प्राकृतिक चीजों से तैयार यह कंडीशनर पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन संवेदनशील स्कैल्प पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
आप अपने हेयर केयर रूटीन में ये कंडीशनर को जरूर शामिल करें। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।