आम के फल का इस्तेमाल कई स्वस्थ संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है। यही नहीं आम के फल से तैयार फेस मास्क और हेयर पैक सौंदर्य को बढ़ावा देने में भी मदद करते हैं। लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं आम की पत्तियों के बालों में इस्तेमाल के बारे में।
जी हां आम की पत्तियां कई तरह से बालों की चमक बढ़ाने और बालों को मजबूती प्रदान करने में मदद करती हैं। आइये जानें इससे कैसे हेयर मास्क बनाए जा सकते हैं और बालों का झड़ना कम करने के साथ बालों की चमक भी बरकरार रखी जा सकती है। यही नहीं इसकी पत्तियों का पेस्ट बालों से डैंड्रफ और ड्राई बालों की समस्या को भी समाप्त करने में मदद करता है।
आम के पत्तों को बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मुख्य घटक के रूप में जाना जाता है ,कई बालों के उत्पाद में आम की पत्तियों का आरक इस्तेमाल में लाया जाता है। आम के पत्तों में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और विटामिन -सी जैसे तत्व पाए जाते हैं जो नए बाल निकलने में मदद करते हैं। आम के पत्ते एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं, जो आपके बालों के रोम को नुकसान से बचा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:गुड़हल और मेथी से बना ये DIY हेयर ऑयल बढ़ाएगा बालों की ग्रोथ
आमतौर पर लोग बालों को कलर करने के लिए केमिकल युक्त कलर का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। लेकिन आम के पत्तों से आप प्राकृतिक रूप से बालों को कलर कर सकती हैं। आम के पत्ते बालों को प्राकृतिक काला रंग प्रदान करने में मदद करते हैं, साथ ही ये पत्ते बालों की चमक भी बनाए रखते हैं। आम के पत्तों में मौजूद फ्लेवोनोइड्स में बिना किसी प्रकार के केमिकल मिलाए बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने की क्षमता होती है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:हेयर डाई या कलर लगाने के बाद बालों पर लगाएं ये DIY मास्क, लंबे समय तक रहेगा रंग और बाल होंगे सॉफ्ट
बालों के विकास के लिए आम के पत्ते बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्राचीन प्राकृतिक तकनीकों में से हैं। पत्ते विटामिन सी और ए जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो स्वस्थ बालों के लिए महत्वपूर्ण कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं। यह तकनीक सुस्त बालों के लिए भी मददगार है क्योंकि यह बालों में चमक लाती है। यह रूसी और आपके स्कैल्प को पोषण देकर उसका इलाज भी करता है। इसमें कुछ घरेलू सामग्रियां जैसे दही और मेथी दाने मिलाकर पैक तैयार किस्या जा सकता है और इसका बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये पैक बालों का झड़ना तो कम करता ही है ,साथ ही नए बालों के विकास में भी सहायक है।
आम की पत्तियां बालों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं हैं। लेकिन कमजोर बालों में इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and pixabey
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।