अनइवन स्किन टोन से चाहिए छुटकारा, तो इस्तेमाल करें यह होममेड नाइट क्रीम

अगर आप अपनी अनइवन स्किन टोन के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आप घर पर ही यह नाइट क्रीम बनाएं। लगातार इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
image

अनइवन स्किन टोन एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हममें से अधिकतर लोगों को करना पड़ता है। जब आपकी स्किन टोन अनइवन होती है तो ऐसे में आपकी स्किन की नेचुरल ब्यूटी कहीं छिप जाती है। ऐसे में स्किन की रंगत को निखारने और अनइवन टोन से निजात पाने के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की महंगी क्रीम्स में इनवेस्ट करना पसंद करते हैं। लेकिन इनसे आपको वह रिजल्ट नहीं मिल पाता है। कभी-कभी मार्केट में मिलने वाली केमिकल बेस्ड क्रीम्स का उल्टा असर भी पड़ सकता है। ऐसे में पैसे खर्च करने के बाद भी आपके हाथ निराशा ही लगती है।

अगर आप भी महंगी रेडीमेड क्रीम्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं और अब अपनी स्किन को नेचुरली पैम्पर करना चाहती है तो ऐसे में घर पर ही ऐसी नाइट क्रीम बनाएं, जो आपकी अनइवन स्किन का ख्याल रखे। चूंकि आप इस क्रीम को रात में लगाएंगी तो सोते-सोते आपकी स्किन को फायदा मिलता रहेगा। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको अनवइन स्किन टोन के लिए घर पर ही नाइट क्रीम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं-

नाइट क्रीम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक छोटा चम्मच बादाम तेल

How to make night cream for uneven skin tone

  • आधा छोटा चम्मच रोज़हिप ऑयल
  • आधा छोटा चम्मच मुलेठी पाउडर
  • एक विटामिन ई कैप्सूल
  • एक चम्मच गुलाब जल

अनइवन स्किन टोन के लिए नाइट क्रीम कैसे बनाएं-

  • नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे कटोरे में दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें।

Night cream for pigmentation

  • अब उसमें बादाम का तेल और रोज़हिप ऑयल डालकर मिक्स करें। इसके बाद इसमें मुलेठी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आखिरी में, इसमें गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है।
  • आप इस क्रीम को किसी छोटे साफ कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें। यह करीबन एक सप्ताह तक आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है।

अनइवन स्किन टोन के लिए नाइट क्रीम कैसे इस्तेमाल करें-

  • नाइट क्रीम लगाने के लिए सबसे पहले सोने से पहले अपनी स्किन को वॉश करें।
  • अब थोड़ी सी क्रीम लें और चेहरे-गर्दन पर हल्के हाथों से ऊपर की ओर मसाज करें।
  • इसे लगाकर ऐसे ही सो जाएं और अगली सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

इन टिप्स का रखें ध्यान

  • नाइट क्रीम लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करें।
  • सेंसिटिव स्किन के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है।

How to make night cream for uneven skin tone (2)

  • अपनी स्किन में फर्क देखने के लिए आप इसे 3-4 हफ्ते तक रोजाना इस्तेमाल करें।

अगर आप सिर्फ दो-तीन इसे इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP