ड्रैगन फ्रूट की मदद से बनाएं यह बॉडी पैक और पाएं निखरी-निखरी त्वचा

अगर आप अपनी स्किन की नेचुरल तरीके से केयर करना चाहती हैं तो ड्रैगन फ्रूट से बॉडी पैक बना सकती हैं।

home made dragon fruit body mask recipe
home made dragon fruit body mask recipe

जब भी स्किन केयर की बात होती है तो महिलाएं अपने चेहरे पर ही अधिक से अधिक ध्यान देती हैं। कुछ महिलाएं मेनीक्योर व पेडिक्योर के जरिए अपने हाथों व पैरों को भी पैम्पर करने की कोशिश करती हैं। लेकिन आपकी स्किन के अन्य हिस्सों का क्या। यह अमूमन अनदेखे ही रह जाते हैं। जिसके कारण इन बॉडी पार्ट में डेड स्किन सेल्स इकट्ठा होती जाती है और आपकी स्किन अधिक डल नजर आती है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप बॉडी पैक की मदद से अपनी स्किन के अन्य हिस्सों की भी उतनी ही केयर करें।

यूं तो मार्केट में कई तरह के बॉडी पैक मिलते हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं। ऐसे में अगर आप कम दाम में नेचुरल तरीके से अपनी बॉडी को पैम्पर करना चाहती हैं तो ड्रैगन फ्रूट की मदद से बॉडी पैक बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको होममेड ड्रैगन फ्रूट बॉडी पैक के बारे में बता रहे हैं-

ड्रैगन फ्रूट और एलोवेरा जेल से बनाएं बॉडी पैक

dragon fruit and alovera

ड्रैगन फ्रूट से बॉडी पैक बनाने का एक लाभ यह है कि यह ना केवल सनबर्न की समस्याको शांत करता है, बल्कि स्किन को अधिक हेल्दी व हाइड्रेट भी बनाता है। वहीं, अगर आपको बॉडी एक्ने की समस्या है, तो ड्रैगन फ्रूट के इस्तेमाल से इससे लड़ने में भी आसानी होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • ड्रैगन फ्रूट
  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • लेमन एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आप ड्रैगन फ्रूट को अच्छी तरह मैश करें। अब इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट बनाते समय इसके बीज ना हटाएं। इससे आपकी स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिलेंगे।
  • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल डालें और फिर अंत में लेमन एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें।
  • अब, इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपनी स्किन पर लगाकर हल्का स्क्रब करते हुए अप्लाई करें।
  • इसे कुछ देर के लिए स्किन पर ऐसे ही छोड़ दें और अंत में इसे सामान्य पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  • आप चाहें तो इस पेस्ट को फ्रिज में रख सकती हैं। यह 3-4 दिन तक खराब नहीं होता है।

ड्रैगन फ्रूट और दही से बनाएं बॉडी पैक

dragon fruit and curd

ड्रैगन फ्रूट को दही के साथ मिक्स करके भी बॉडी पैक बनाया जा सकता है। जहां ड्रैगन फ्रूट आपकी स्किन को स्क्रब करने में मदद करेगा, बल्कि दही आपकी स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखने में मदद करेगी और आपकी स्किन को स्मूद बनाएगी।(घर पर बनाएं होममेड स्क्रब)

आवश्यक सामग्री-

  • एक ड्रैगन फ्रूट
  • दही

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले ड्रैगन फ्रूट लें और उसका पल्प निकालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • ध्यान दें कि इस दौरान आप इसके बीज का ना हटाएं।
  • अब इसमें थोड़ी दही मिलाएं। आप बॉडी पैक की कंसिस्टेंसी को एडजस्ट करने के लिए दही की मात्रा को कम या ज्यादा कर सकती हैं।
  • अब इस मिश्रण को अपनी बॉडी पर लगाएं और बेहद हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे कुछ देर के लिए स्किन पर ऐसे ही लगा रहने दें और अंत में, पानी की मदद से स्किन को साफ कर लें।

नोट- हालांकि, ड्रैगन फ्रूट के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं, लेकिन फिर भी इससे एलर्जी संभव है। इसलिए, अगर आप इससे बॉडी पैक बना रही हैं, तो पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP