herzindagi
Different Ways to get rid dead skin from feet ()

पैरों की डेड स्किन हटाने के लिए अपनाएं ये पांच तरीके

पैरों में डेड स्किन का जमा हो जाना बेहद ही आम बात है। हालांकि, पैरों की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप एक नहीं, बल्कि कई तरीके अपना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-04-21, 09:00 IST

समय के साथ हमारे शरीर पर डेड स्किन सेल्स का जमा होने लगती हैं। हालांकि, अगर बात पैरों की हो तो वहां पर जमा डेड स्किन काफी थिक होती है और अगर इन्हें हटाया नहीं जाता है तो इससे आपके पैर सूखे और फटे हुए दिखाई देते हैं। अक्सर हम पैरों की डेड स्किन सेल्स को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आपकी स्किन को काफी नुकसान हो सकता है।

अमूमन पैरों की फटी स्किन को रिमूव करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का यही एकमात्र तरीका नहीं है, बल्कि आप इसके अलावा भी अन्य कई तरीकों से डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पैरों की डेड स्किन सेल्स को बिना किसी परेशानी के रिमूव कर सकते हैं-

फ़ुट स्क्रब का करें इस्तेमाल

young woman scrubbing her foot by pumice beauty salon

पैरों की डेड स्किन को रिमूव करने का एक आसान तरीका फुट स्क्रब है। आप खासतौर से पैरों के लिए डिजाइन किए गए फ़ुट स्क्रब या एक्सफ़ोलिएटिंग स्क्रब मार्केट से खरीद सकते हैं। अगर आप मार्केट से फुट स्क्रब नहीं खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में शुगर, कॉफी या ओटमील जैसे इंग्रीडिएंट्स की मदद से खुद घर पर भी फुट स्क्रब बनाया जा सकता है।

प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल

प्यूमिक स्टोन अक्सर हम सभी के बाथरूम में होता ही है। अपने पैरों की केयर करने के लिए हम सभी लगभग हर दिन प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, प्यूमिक स्टोन से आपके पैरों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए आपको इसे सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। सबसे पहले आप अपने पैरों की स्किन को मुलायम करने के लिए अपने पैरों को लगभग 10-15 मिनट तक गर्म पानी में भिगोएं, फिर प्यूमिक स्टोन को सर्कुलर मोशन में धीरे से रगड़ें। आप देखेंगे कि सारी डेड स्किन सेल्स आसानी से रिमूव हो गई है।

इसे जरूर पढ़ें - कोमल पैरों के लिए पेडिक्योर के बजाए अपनाएं ये DIY फुट स्क्रब

फ़ुट फ़ाइल्स का करें इस्तेमाल

पैरों की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप फुट फाइल्स या पेडीक्योर फ़ाइल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह भी प्यूमिक स्टोन की ही तरह पैरों की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। आप इन्हें अपनी ड्राई स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान दें कि इसका इस्तेमाल करते हुए अपनी स्किन को ओवर एक्सफोलिएट ना करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - डेड स्किन हटाने के लिए जानें क्या है स्क्रब करने का सही तरीका

पैराफिन वैक्स का करें इस्तेमाल

model holding lavender flower her legs pure leg skin concept wax epilation concept sugaring concept

पैरों की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए इन दिनों पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल करना भी बेहद आम है। पैराफिन वैक्स एक सॉफ्ट वैक्स है, जिसे लगभग 125°F के मध्यम तापमान पर पिघलाया जाता है। ध्यान दें कि वैक्स इतना गर्म नहीं होना चाहिए कि आपकी स्किन जल जाए या फिर आपको स्किन में इरिटेशन महसूस हो। आप यह ट्रीटमेंट पार्लर में करवा सकते हैं या फिर इसे घर पर भी किया जा सकता है। आप इसे सॉस पैन में पिघलाएं और फिर इसे एक बाउल में डालकर उसमें अपने पैरों को डिप करें। पैराफिन वैक्स उपचार के दौरान, आपको अपने पैरों को कई बार वैक्स में डुबोना होगा। वैक्स की कई परतें लगाने के बाद अपने पैरों को प्लास्टिक में लपेट लें। वैक्स के सख्त हो जाने के बाद आप इसे हटा दें। आपके पैरों की डेड स्किन वैक्स के साथ ही हट जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।