ठंड के मौसम में अक्सर हम सभी अपने चेहरे व स्किन का विशेष रूप से ख्याल रखते हैं। लेकिन स्किन के साथ-साथ पैरों पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना आवश्यक होता है। इस मौसम में एड़ी के फटने की समस्या काफी अधिक होती है। जिसके कारण पैरों में काफी दर्द भी होता है।
इस स्थिति में अक्सर हम पैरों को बार-बार धोते हैं। लेकिन पैर जब बार-बार गर्म पानी के संपर्क में आते हैं तो इससे उनमें रूखापन और भी ज्यादा बढ़ने लग जाता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप फुट स्क्रब की मदद से पैरों की मसाज करें।
इससे पैरों की डीप क्लीनिंग होती है और डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं। जिसके कारण पैर काफी सॉफ्ट बन जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फुट स्क्रब के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप विंटर में बनाकर अपने पैरों का ख्याल रख सकती हैं-
विंटर में जहां पैरों की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने की जरूरत होती है, वहीं दूसरी ओर इसे नरिश्ड करने की भी आवश्यक होती है। ऐसे में विटामिन ई, कोकोनट ऑयल और नमक की मदद से फुट स्क्रब बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान तो ट्राई करें ये 3 स्क्रब
यह विडियो भी देखें
दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। साथ ही, स्क्रब आपके पैरों को धीरे से एक्सफोलिएट करता है। वहीं, नारियल के तेल को फुट स्क्रब में शामिल करने से पैरों को अतिरिक्त मॉइश्चर मिलता है।
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप स्ट्रॉबेरी और शुगर की मदद से फुट स्क्रब बना सकती हैं। विंटर में आप इस फुट स्क्रब को बनाते समय उसमें जैतून के तेल को मिक्स करें ताकि स्किन को पर्याप्त नमी मिल सके।
इसे भी पढ़ें-कोमल पैरों के लिए पेडिक्योर के बजाए अपनाएं ये DIY फुट स्क्रब
तो अब आप भी विंटर में ये फुट स्क्रब बनाएं और अपने पैरों को पैम्पर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।