खीरा या टमाटर? स्किन टैनिंग हटाने के लिए कौन सा ज्यादा असरदार

गर्मी के मौसम में धूप की वजह से स्किन का झुलस जाना और टैनिंग की समस्या होना बेहद आम बात है। लेकिन इससे निपटने के लिए टमाटर या खीरा में से क्या बेहतर है, जानिए इस लेख में।
natural tanning remedies cucumber tomato

गर्मी का मौसम हो तो स्किन को अधिक केयर की जरूरत पड़ती है। दरअसल, इस मौसम में सूरज इतना तेज होता है कि अगर आप थोड़ी देर भी बाहर रह जाती है तो इससे स्किन झुलस जाती है। ऐसे में टैनिंग की वजह से उनकी स्किन पर काफी असर पड़ता है। अब सवाल यह उठता है कि टैनिंग को दूर करके स्किन को फिर से इवन टोन किस तरह बनाया जाए। इसके लिए खीरा और टमाटर दोनों को काफी अच्छा माना जाता है। ये दो ऐसे इंग्रीडिएंट हैं, जो स्किन का बेहतरीन तरीके से ख्याल रखते हैं।

गर्मी में जहां खीरा स्किन को ठंडक देता है और साथ ही साथ उसे हाइड्रेट भी करता है। वहीं, टमाटर एक नेचुरल ब्राइटनर और टैन हटाने वाला है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन टैन को कम करता है और स्किन टोन को इवन करता है। अब सवाल यह उठता है कि धूप से वापिस आने के बाद आपको खीरे या टमाटर में से किसका इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए खीरा या टमाटर में से किसका इस्तेमाल करना चाहिए-

टैनिंग हटाने में खीरा किस तरह मददगार है?

cucumber vs tomato for tanning

खीरे को स्किन के लिए बहुत अधिक फायदेमंद माना गया है। यह ना केवल स्किन को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि धूप से सूखी स्किन को नमी भी देता है। जिससे स्किन को काफी आराम मिलता है। खीरा स्किन में होने वाली रेडनेस, जलन और सनबर्न को कम करता है। खीरा विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह स्किन लाइटनिंग की तरह भी काम करता है। आप खीरे का रस निकालकर उसे सीधे चेहरे पर लगा सकती हैं या फिर ठंडे खीरे की स्लाइस लेकर चेहरे पर रखें।

इसे भी पढ़ें-Potato For Skin: आलू से बनाएं 3 खास फेस पैक, चेहरे की रंगत में दिखेगा असर

टैनिंग हटाने में टमाटर किस तरह मददगार है?

better cucumber or tomato for skin

टमाटर टैनिंग को सीधे टारगेट करता है और धीरे-धीरे उसे कम करता है। इसमें लाइकोपीन होता है जो स्किन टोन को इवन करने के साथ-साथ उसे ब्राइटन करने में भी मदद करता है। ऑयली स्किन के लिए टमाटर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। अगर आप टैनिंग को जल्दी कम करना चाहती हैं तो ऐसे में टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। टमाटर का स्लाइस लेकर चेहरे पर रगड़ो या फिर टमाटर के पल्प को शहद या दही डालकर मिक्स करें।

टैनिंग के खीरा या टमाटर, क्या है बेहतर?

which is better cucumber or tomato for skin

अगर आप सनबर्न से राहत पाना चाहती हैं या फिर स्किन को नमी देना चाहती हैं तो ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करें। सेंसेटिव स्किन के लिए खीरा अधिक फायदेमंद है। जबकि, जल्दी असर देखने या फिर टैनिंग को दूर करके स्किन को ब्राइटन करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करें।

वैसे स्किन की बेहतर केयर करने के लिए आप दोनों का इस्तेमाल करें। मसलन, आप दिन में खीरे से अपनी स्किन को ठंडक दें और हफ्ते में एक या दो बार टमाटर का पैक लगाएं, जिससे टैनिंग धीरे-धीरे कम हो। आप चाहें तो खीरे के रस, टमाटर पल्प और दही की मदद से एक कॉम्बो पैक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाएं ये एक चीज, डार्क स्किन नजर आएगी साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP