चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई उपाय करती हैं। कुछ महिलाएं बाजार के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं घरेलू उपाय आजमाती है। ऐसे में खीरा चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। आप भी खीरे का इस्तेमाल कर घर बैठे अपने चेहरे को चमकदार बना सकती है।
चेहरे और होंठ के लिए Cucumber
अगर आप चेहरे और होंठों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो Cucumber यानी खीरा आपकी मदद कर सकता है। यह एक नेचुरल स्किन केयर इंग्रेडिएंट है जो टैनिंग, पिंपल्स, डलनेस और ड्राय लिप्स जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें खीरे का चेहरे के लिए इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक चेहरे पर अगर एक भी फुंसी हो जाए, तो इससे महिलाएं परेशान होने लगती है, लेकिन अब आप खीरे का इस्तेमाल कर अपने चेहरे पर होने वाली परेशानियों को कम कर सकती है। खीरा न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है, बल्कि त्वचा के लिए भी लाभदायक हो सकता है।
यह भी पढ़ें:वैक्स के बाद आपको भी होती है स्किन प्रॉब्लम, तो अपनाएं ये होम रेमेडीज
खीरे से बनाएं टोनर और लिप सीरम (Cucumber Toner for Face & Lips):
- 1 खीरा कद्दूकस करें और रस निकालें
- इसमें 2–3 बूंदें टी ट्री ऑयल और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं
- इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डालें
आप इस मिश्रण को रात में सोने से पहले अपने होंठ और पूरे चेहरे पर लगा सकती है। इससे आपके होंठ खूबसूरत और मुलायम बनेंगे।यह स्किन को टाइट और लिप्स को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
खीरे का फेस पैक स्किन वाइटनिंग के लिए (Cucumber Face Pack for Skin Whitening):
- 1 खीरा (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 चम्मच दही
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
कैसे लगाएं:
फेस पैक बनाने के लिए आप खीरे को कद्दूकस कर उसमें दो चम्मच दही, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा एलोवेरा जेल मिक्स कर इस पेस्ट को तैयार कर लें।
अब इसे 30 से 40 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें। थोड़े टाइम बाद अपने चेहरे को धो ले। इससे आपको बेहद फर्क देखने को मिलेगा।
नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें:Laser Treatment: लेजर ट्रीटमेंट के बाद इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit – freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों