मीरा राजपूत से लेकर कियारा आडवानी ने रचाई करवाचौथ पर अपने पति के नाम की मेहंदी

किसी भी त्योहार को खास बनाने के लिए हम तस्वीरें लेना पसंद करते हैं। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने करवाचौथ मेहंदी लुक को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

 
celebrity karwa chauth mehndi design

करवाचौथ का दिन हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है और इस दिन वे अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा की पूजा करती हैं। हिन्दू धर्म में इस व्रत की मान्यता बेहद अधिक मानी जाती है। आम से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस व्रत का महत्व अच्छी तरह से समझते हैं।

वहीं हर तीज-त्योहार के मौके पर मेहंदी लगाई जाती है और इसी बीच सेलिब्रिटीज ने भी अपने हाथों पर पति के नाम की मेहंदी रचा ली है। तो चलिए देखते हैं इन सेलेब्स के करवाचौथ मेहंदी लुक्स।

परिणीति चोपड़ा

parineeti chopra mehndi

हालही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बेहद खूबसूरत पिक्चर आर्ट मेहंदी के डिजाइन को हाथों पर बनवाया है। मेहंदी का रंग परिणीति और राघव के प्यार ई तरह ही काफी गहरा चढ़ा है।

कियारा आडवानी

kiara advani karwa chauth mehndi

ड्रीम कपल सिद्धार्थ-कियारा भी करवाचौथ के दिन को एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं कियारा ने शगुन के तौर पर मेहंदी लगाई है। इसके लिए एक्ट्रेस ने केवल एक सिंपल स्टार बनाकर मिनिमल मेहंदी लुक को कम्प्लीट किया है।

मीरा राजपूत

mira rajput karwa chauth mehndi

मीरा राजपूत ने मंडला आर्ट मेहंदी के मिनिमल से डिजाइन को हाथों पर रचाया है। लम्बे हाथों पर इस तरह का डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट की तरह आपके हाथों की भी शोभा बढ़ाएंगे मंडला आर्ट मेहंदी के ये खास डिजाइंस

भारती सिंह

bharti singh karwa chauth mehndi

लाफ्टर क्वीन ने हाथों और पैरों में भरे हुए डिजाइन की मेहंदी रचाई है। देखने में इस तरह की मेहंदी काफी खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं इसका रंग भी काफी गहरा है।

फराह खान

farah khan karwa chauth mehndi

फराह ने भी करवाचौथ के मौके पर मेहंदी रचाई है। वहीं फ्रंट हैण्ड के लिए मिनिमल और बारीक डिजाइन की मेहंदी को चुना है।

देबिना बनर्जी

debina banerjee mehndi

गुरमीत चौधरी की धर्म पत्नीदेबिना बनर्जी ने भी अपने सोशल मीडिया पर करवाचौथ मेहंदी की तस्वीर शेयर की है। इसके लिए देबिना ने बेल डिजाइन की मेहंदी को चुना है।

महीप कपूर

maheep kapoor karwa chauth mehndi

संजय कपूर की धर्म पत्नी ने भी हाथों में मेहंदी रचाई है। वहीं इन्होनें भरे हाथों की बारीक डिजाइन के मेहंदी पैटर्न को करवाचौथ के लिए चुना है।

काजल अग्रवाल

kajal aggarwal karwa chauth mehndi

एक्ट्रेस की मेहंदी काफी मॉडर्न और मिनिमल है। देखने में यह मेहंदी नहीं बल्कि टैटू आर्ट जैसा नजर आ रहा है। बता दें कि इन्होनें चांद-सितारे के डिजाइन की मेहंदी को हाथों पर टैटू की तरह रचाया है।

इसे भी पढ़ें:हाथों की उंगलियां हैं छोटी तो मेहंदी के ये डिज़ाइन करें ट्राई

श्रद्धा आर्या

shraddha arya

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने भी अपने सोशल मीडिया पर पति के नाम वाली मेहंदी की तस्वीर शेयर की है। वहीं इन्होनें पैरों पर भी भरे हुए डिजाइन की मेहंदी को चुना है।

अगर आपको सेलिब्रिटीज की रचाई करवा चौथ मेहंदी के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP