करवाचौथ का दिन हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है और इस दिन वे अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा की पूजा करती हैं। हिन्दू धर्म में इस व्रत की मान्यता बेहद अधिक मानी जाती है। आम से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस व्रत का महत्व अच्छी तरह से समझते हैं।
वहीं हर तीज-त्योहार के मौके पर मेहंदी लगाई जाती है और इसी बीच सेलिब्रिटीज ने भी अपने हाथों पर पति के नाम की मेहंदी रचा ली है। तो चलिए देखते हैं इन सेलेब्स के करवाचौथ मेहंदी लुक्स।
परिणीति चोपड़ा
हालही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बेहद खूबसूरत पिक्चर आर्ट मेहंदी के डिजाइन को हाथों पर बनवाया है। मेहंदी का रंग परिणीति और राघव के प्यार ई तरह ही काफी गहरा चढ़ा है।
कियारा आडवानी

ड्रीम कपल सिद्धार्थ-कियारा भी करवाचौथ के दिन को एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं कियारा ने शगुन के तौर पर मेहंदी लगाई है। इसके लिए एक्ट्रेस ने केवल एक सिंपल स्टार बनाकर मिनिमल मेहंदी लुक को कम्प्लीट किया है।
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत ने मंडला आर्ट मेहंदी के मिनिमल से डिजाइन को हाथों पर रचाया है। लम्बे हाथों पर इस तरह का डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट की तरह आपके हाथों की भी शोभा बढ़ाएंगे मंडला आर्ट मेहंदी के ये खास डिजाइंस
भारती सिंह
लाफ्टर क्वीन ने हाथों और पैरों में भरे हुए डिजाइन की मेहंदी रचाई है। देखने में इस तरह की मेहंदी काफी खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं इसका रंग भी काफी गहरा है।
फराह खान
फराह ने भी करवाचौथ के मौके पर मेहंदी रचाई है। वहीं फ्रंट हैण्ड के लिए मिनिमल और बारीक डिजाइन की मेहंदी को चुना है।
देबिना बनर्जी
गुरमीत चौधरी की धर्म पत्नीदेबिना बनर्जी ने भी अपने सोशल मीडिया पर करवाचौथ मेहंदी की तस्वीर शेयर की है। इसके लिए देबिना ने बेल डिजाइन की मेहंदी को चुना है।
महीप कपूर
संजय कपूर की धर्म पत्नी ने भी हाथों में मेहंदी रचाई है। वहीं इन्होनें भरे हाथों की बारीक डिजाइन के मेहंदी पैटर्न को करवाचौथ के लिए चुना है।
काजल अग्रवाल
एक्ट्रेस की मेहंदी काफी मॉडर्न और मिनिमल है। देखने में यह मेहंदी नहीं बल्कि टैटू आर्ट जैसा नजर आ रहा है। बता दें कि इन्होनें चांद-सितारे के डिजाइन की मेहंदी को हाथों पर टैटू की तरह रचाया है।
इसे भी पढ़ें:हाथों की उंगलियां हैं छोटी तो मेहंदी के ये डिज़ाइन करें ट्राई
श्रद्धा आर्या
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने भी अपने सोशल मीडिया पर पति के नाम वाली मेहंदी की तस्वीर शेयर की है। वहीं इन्होनें पैरों पर भी भरे हुए डिजाइन की मेहंदी को चुना है।
अगर आपको सेलिब्रिटीज की रचाई करवा चौथ मेहंदी के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों