सर्दियां आ गई हैं तो हममें से कई लोगों ने नहाने के लिए गर्म पानी की ओर स्विच कर लिया होगा। ठंडी सुबह में गर्म पानी शरीर को एक गर्माहट पहुंचाता है। आपने सुना भी होगा कि गर्म पानी से नहाने के कितने फायदे हैं। इससे आपको अच्छी नींद आती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है। आपकी मांसपेशियों की टेंशन को रिलीज करता है और हेल्दी स्किन के लिए अच्छा होता है। लेकिन क्या यह बालों के लिए भी अच्छा है? क्या आप गर्म पानी से बालों को भी धोती हैं?
अगर ऐसा है तो बस यही एक गलती है जो आपको नहीं करनी चाहिए। जी हां,गर्म पानी से आपके बालों पर बुरा असर पड़ता है। इससे आपके बालों की चमक और खूबसूरती दोनों जा सकती है।
ऐसा हम नहीं FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद बताती हैं। डॉ. शरद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई स्किन, ब्यूटी और हेयर संबंधी जानकारियां शेयर करती हैं। अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया है कि बालों पर गर्म पानी का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए।
आइए इस आर्टिकल में हम विस्तार से यह जानते हैं कि बालों को गर्म पानी से धोने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?
View this post on Instagram
डॉ. शरद बताती हैं, 'हमारे हेयर शाफ्ट एक प्रोटीन से बनते हैं। यह प्रोटीन केराटिन होता है और यह हाइड्रोजन और डाईसल्फाइड बॉन्ड्स से बनता है।'
यह विडियो भी देखें
जब हेयर शाफ्ट में किसी भी तरह की हीट अप्लाई की जाती है, चाहे वो गर्म पानी हो, ब्लो ड्राई हो, आयरन, स्ट्रेटनिंग, रिबॉन्डिंग और पर्मिंग हो तो यह बॉन्ड्स टूट जाते हैं। यही कारण है कि अपने बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Dry Hair: अब रूखे और फ्रिजी नहीं रहेंगे बाल, अपनाएं ये आसान उपाय
अब यह बात तो तय हो गई कि बालों को तेज गर्म पानी से बिल्कुल नहीं धोना चाहिए तो फिर क्या उन्हें ठंडे पानी से धोएं?
दरअसल, ठंडा पानी भी आपके बालों की वॉल्यूम कर उन्हें नुकसान पहुंचाता है। यह मॉइश्चर को आपके बालों में लॉक हो जाता है जिससे बाल फ्लैट दिखने लगते हैं।
बालों को धोने के लिए गुनगुना पानी करना ज्यादा बेहतर है। गुनगुना पानी आपके हेयर क्यूटिकल्स को ओपन करता है, जिससे शैम्पू और कंडीशनर (हेयर कंडीशनर लगाने का सही तरीका) अपना काम अच्छी तरह कर पाते हैं। स्कैल्प और बाल अच्छी तरह साफ होते हैं और उनकी चमक बरकरार रहती है।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट टिप्स: बालों की खूबसूरती के लिए आप भी फॉलो कर सकती हैं ये हेयर केयर रूटीन
अब बताइए आपके बालों का क्या हाल है? अगर आप भी गर्म पानी से अब तक बाल धोती आई हैं तो ऐसा करना छोड़ दें। बालों की चमक बनाएं रखने के लिए एक्सपर्ट की यह राय आपको भी माननी चाहिए।
आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट कर बताना न भूलें। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और हेयर केयर संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।