Hair Care Tips: क्या गर्म पानी से बालों को धोना है सही? जानें एक्सपर्ट की राय

सर्दियों के आते ही हम गर्म पानी का इस्तेमाल करने लगते हैं। क्या आप बाल भी गर्म पानी से ही धोती हैं? क्या ऐसा करना सही है?

 
hot water for hair wash

सर्दियां आ गई हैं तो हममें से कई लोगों ने नहाने के लिए गर्म पानी की ओर स्विच कर लिया होगा। ठंडी सुबह में गर्म पानी शरीर को एक गर्माहट पहुंचाता है। आपने सुना भी होगा कि गर्म पानी से नहाने के कितने फायदे हैं। इससे आपको अच्छी नींद आती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है। आपकी मांसपेशियों की टेंशन को रिलीज करता है और हेल्दी स्किन के लिए अच्छा होता है। लेकिन क्या यह बालों के लिए भी अच्छा है? क्या आप गर्म पानी से बालों को भी धोती हैं?

अगर ऐसा है तो बस यही एक गलती है जो आपको नहीं करनी चाहिए। जी हां,गर्म पानी से आपके बालों पर बुरा असर पड़ता है। इससे आपके बालों की चमक और खूबसूरती दोनों जा सकती है।

ऐसा हम नहीं FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद बताती हैं। डॉ. शरद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई स्किन, ब्यूटी और हेयर संबंधी जानकारियां शेयर करती हैं। अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया है कि बालों पर गर्म पानी का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए।

आइए इस आर्टिकल में हम विस्तार से यह जानते हैं कि बालों को गर्म पानी से धोने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?

बालों को गर्म पानी से क्यों नहीं धोना चाहिए?

डॉ. शरद बताती हैं, 'हमारे हेयर शाफ्ट एक प्रोटीन से बनते हैं। यह प्रोटीन केराटिन होता है और यह हाइड्रोजन और डाईसल्फाइड बॉन्ड्स से बनता है।'

जब हेयर शाफ्ट में किसी भी तरह की हीट अप्लाई की जाती है, चाहे वो गर्म पानी हो, ब्लो ड्राई हो, आयरन, स्ट्रेटनिंग, रिबॉन्डिंग और पर्मिंग हो तो यह बॉन्ड्स टूट जाते हैं। यही कारण है कि अपने बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Dry Hair: अब रूखे और फ्रिजी नहीं रहेंगे बाल, अपनाएं ये आसान उपाय

गर्म पानी से बालों पर पड़ता है यह असर

should i wash hair with hot water

  • तेज गर्म पानी डाईसल्फाइड बॉन्ड्स को तोड़ देता है, जिससे आपके बालों की चमक खत्म हो जाती है और यह ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं।
  • गर्म पानी बालों के प्राकृतिक ऑयल को खत्म करता है और उन्हें ब्रिटल बनाता है।
  • गर्म पानी के इस्तेमाल से स्कैल्प ड्राई हो जाता है और इसकी वजह से आपको खुजली औरडैंड्रफ की समस्याहो सकती है।
  • इससे आपकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बालों का टेक्सचर भी डल हो जाता है। बालों के टूटने की समस्या भी उत्पन्न होती है।

बालों को धोने के लिए कैसा पानी है अच्छा?

अब यह बात तो तय हो गई कि बालों को तेज गर्म पानी से बिल्कुल नहीं धोना चाहिए तो फिर क्या उन्हें ठंडे पानी से धोएं?

दरअसल, ठंडा पानी भी आपके बालों की वॉल्यूम कर उन्हें नुकसान पहुंचाता है। यह मॉइश्चर को आपके बालों में लॉक हो जाता है जिससे बाल फ्लैट दिखने लगते हैं।

बालों को धोने के लिए गुनगुना पानी करना ज्यादा बेहतर है। गुनगुना पानी आपके हेयर क्यूटिकल्स को ओपन करता है, जिससे शैम्पू और कंडीशनर (हेयर कंडीशनर लगाने का सही तरीका) अपना काम अच्छी तरह कर पाते हैं। स्कैल्प और बाल अच्छी तरह साफ होते हैं और उनकी चमक बरकरार रहती है।

बालों को धोने के बाद कैसे रखें उनका ध्यान?

post hair wash care

  1. कभी भी अपने गीले बालों तौलिए से जोर-जोर से नहीं पोंछना चाहिए। इससे बालों के टूटने की समस्या बढ़ती है। यह बालों को फ्रिजी भी बनाता है। इसकी बजाय कॉटन की टी-शर्ट या कपड़े से बालों को लपेटकर छोड़ दें।
  2. बालों से जब पानी निकल जाए और वो थोड़ा सूख जाएं तो उनकी प्राकृतिक चमक बनाए रखने के लिए हाथों में कॉइन-साइज सीरम लेकर स्ट्रैंड्स पर लगाएं।
  3. बालों पर सीधे कंघी का इस्तेमाल न करें। उन्हें पहले अपनी उंगलियों से सुलझाएं और फिर बड़े दांतों वाली कंघी की मदद से अपने बालों को सुलझाएं।
  4. गीले बालों को बिल्कुल न बांधें। गीले बाल बहुत नाजुक होते हैं और बांधने पर टूट सकते हैं।
  5. अपने बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करें। अगर आपको अपने बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले हीट रेजिस्टेंस स्प्रे जरूर लगाएं।

अब बताइए आपके बालों का क्या हाल है? अगर आप भी गर्म पानी से अब तक बाल धोती आई हैं तो ऐसा करना छोड़ दें। बालों की चमक बनाएं रखने के लिए एक्सपर्ट की यह राय आपको भी माननी चाहिए।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट कर बताना न भूलें। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और हेयर केयर संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP