फिलहाल शादियों का सीजन चल रहा है। अगर इस सीजन आप भी शादी करने जा रही हैं तो वेडिंग डे के लिए आपने पूरी प्लानिंग कर ली होगी। शादी के लिए अच्छी तरह से सजने-संवरने का ख्वाब महिलाएं बचपन से देखा करती है हैं और जब यह मौका सामने आता है तो वह इसके लिए खासी एक्साइटेड भी रहती हैं। मुमकिन है कि आपने लहंगा, एक्सेसरीज, हाई हील्स जैसी चीजों की तैयारी आपने पहले से ही कर ली होगी। रही बात वेडिंग डे की, तो उस दिन के लिए भी आपने मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की प्लानिंग कर ली होगी। इस खास दिन बहुत सी महिलाएं जाने-अनजाने कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिससे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर हेयर स्टाइलिंग में ऐसी गलतियां हो जाएं तो लुक खराब हो सकता है। ऐसे में आपको इन 5 गलतियों से खासतौर पर बचना चाहिए।
शादी वाले दिन ना धुलें बाल
बहुत सी महिलाएं अपनी शादी वाले दिन बालों को धोती हैं। ऐसा करने से बचें क्योंकि शादी वाले दिन की हेयर स्टाइलिंग अलग होती है और धुले हुए बालों को मैनेज करना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आपको बिना बाल धोए असहज महसूस होता है तो आप इस दिन ड्राई शैंपू यूज कर सकती हैं। इससे बाल मैनेज रहेंगे और आपको हेयर स्टाइलिंग में भी मुश्किल नहीं आएगी।
इसे जरूर पढ़ें: घने, लंबे और ड्रैंडफ फ्री बालों के लिए ये 5 अनमोल नेचुरल शैंपू आजमाएं
शादी से ऐन पहले बालों को ना करें कलर
बहुत सी महिलाएं नियमित तौर परबालों को कलर करना पसंद करती हैं। लेकिन शादी से ऐन पहले बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बचना चाहिए। कलर कराने पर उसे सेट होने में समय लगता है। अगर आपकी कलर कराने की इच्छा है तो आपको शादी से कम से कम 15 दिन पहले बाल कलर करा लेने चाहिए। इससे बालों को सेट होने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:ये होममेड एग शैंपू सर्दियों में रूखे-बेजान बालों में ला देगा नई जान
हेयर कट से बचें
बालों की कलरिंग के साथ-साथ एक-दो दिन पहले हेयर कट से भी बचना चाहिए। अगर बाल नीचे से रूखे या दोमुंहे हैं तो आप उनकी ट्रिमिंग करा लें, लेकिन नए हेयर स्टाइल का एक्सपेरिमेंट करने से बचें। लेयर वाले हेयर स्टाइल भी इस समय लेने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि इससे आपका जूड़ा बनाने में परेशानी खड़ी हो सकती है। एक्सटेंसिव हेयर स्टाइलिंग में अगर लेयर वाला हेयर कट हो तो बालों को मैनेज करने में समस्या आ जाती है। इसीलिए हल्की ट्रिमिंग के अलावा शादी से ऐन पहले किसी और तरह का प्रयोग बालों के साथ ना करें।
हेयर स्टाइलिस्ट की बुकिंग
हेयर स्टाइलिस्ट की समय रहते बुकिंग कर लेना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि वेडिंग सीजन में ये प्रोफेशनल्स काफी बिजी रहते हैं। अगर आप शादी वाले दिन किसी खास तरह की हेयर स्टाइलिंग चाहती हैं तो आपको एक महीने पहले से ही हेयर स्टाइलिस्ट से डेट बुक करा लेनी चाहिए। इससे आपको सही कीमत पर पैकेज भी मिल जाता है और बाद के समय में आप किसी तरह की प्रॉब्लम में पड़ने से भी बच जाती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों