कॉम्बिनेशन स्किन की केयर करने में मदद करेंगे ये चार किचन इंग्रीडिएंट्स

अगर आपकी स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप इसकी केयर किस तरह करें, तो ऐसे में आप कुछ किचन इंग्रीडिएंट्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
image

कॉम्बिनेशन स्किन की केयर करना इतना आसान नहीं होता। यह एक ऐसी स्किन होती है, जिसे ऑयल व ड्राईनेस दोनों का सामना करना पड़ता है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एक सही स्किनकेयर प्रोडक्ट ढूंढना इतना आसान नहीं होता है। अगर स्किन पर ऑयल व ड्राईनेस दोनों को सही तरह से बैलेंस ना किया जाए तो कभी ब्रेकआउट्स की शिकायत हो जाती है तो कभी गालों में बहुत अधिक खिंचाव महसूस हो सकता है। अगर आप भी इन दिनों ऐसी ही समस्या से जूझ रही हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन आपकी किचन में ही कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं, जो कॉम्बिनेशन स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं।

यहां सबसे अच्छी बात यह है कि किचन इंग्रीडिएंट्स को कॉम्बिनेशन स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से ना केवल आप नेचुरल तरीके से स्किन का ख्याल रख पाती हैं, बल्कि इसमें आपके बहुत अधिक पैसे खर्च भी नहीं होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही किचन इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं-

top-view-arrangement-with-sliced-cucumber

खीरा (Cucumber)

खीरे को अक्सर सलाद में शामिल किया जाता है, लेकिन यह आपकी कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी उतना ही अच्छा है। खीरे से ना केवल स्किन को ठंडक मिलती है, बल्कि यह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है। चूंकि यह हल्का एस्ट्रिंजेंट होता है, जिसकी वजह से पोर्स टाइट होते हैं और ऑयल कम निकलता है। खीरा स्किन के ड्राई एरिया को भी सुकून देता है। आधा खीरा कद्दूकस कर लें या पीस लें। उसका पल्प सीधे चेहरे पर लगाएं या फिर जूस निकालकर कॉटन में भिगोकर गालों और माथे पर रखें। करीबन 15-20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

दही (Curd)

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए दही काफी अच्छी मानी जाती है। जहां यह स्किन के ड्राई एरिया को मॉइश्चर देती है, वहीं ऑयली हिस्सों से एक्स्ट्रा ऑयल व व्हाइटहेड्स कम करती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को बिना रगड़े धीरे से साफ करता है। आप ताजा दही को फेस मास्क की तरह पूरे चेहरे पर लगा सकती हैं। करीबन 10-15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

यह भी पढ़ें :घर में लगे इस पौधे की पत्ती से बनेगा खास फेस पैक, मिल सकते हैं कई फायदे

bowl-oat-spilled-wooden-tray-marble-surface

ओट्स (Oats)

ओट्स कॉम्बिनेशन स्किन के लिए नेचुरल क्लींज़र की तरह काम करता है। जब आप इसे अपने स्किन पर अप्लाई करती हैं तो यह चेहरे के ऑयली हिस्सों का एक्स्ट्रा तेल सोख लेते हैं, साथ ही सूखी स्किन को नमी भी देते हैं। इसलिए ये कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं। आप दो बड़े चम्मच ओट्स लेकर पाउडर बना लें। अब इसमें थोड़ा दूध या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब की तरह लगाएं। करीबन 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।

नारियल दूध (Coconut Milk)

कॉम्बिनेशन स्किन की केयर करने के लिए नारियल दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, नारियल दूध में हेल्दी फैट्स और विटामिन ई होता है। ये स्किन पर काफी हल्का होता है लेकिन स्किन के ड्राई एरिया को अच्छी तरह से नमी देता है। इसके इस्तेमाल के लिए कॉटन में थोड़ा सा नारियल दूध लें और स्किन के सिर्फ सूखे हिस्सों जैसे होंठों के आसपास या गालों पर लगाएं। इसे करीबन 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। हालांकि, इसे नाक या माथे जैसे ऑयली हिस्सों पर न लगाएं।

यह भी पढ़ें : हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP