तेज धूप से काले हो गए हैं हाथ, घर पर रखी इन 4 चीजों से बनाएं D-Tan पैक

How to make d tan pack at home: अगर आपके भी हाथ तेज धूप की वजह से काले हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए एक डी टैन पैक लेकर आए हैं। जिसको आप घर पर ही तीन चीजों की मदद से तैयार कर सकती हैं।
Multani Mitti for skin

गर्मियों में तेज धूप के चलते स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स होना आम बात है। जिसमें सबसे ज्यादा चेहरे और हाथों की टैनिंग सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। अक्सर आपने गर्मी के मौसम में महिलाओं के हाथ और फेस को बुरी तरह टैन होते देखा होगा। दरअसल, तेज धूप की वजह से शरीर का खुला हुआ हिस्सा काला पड़ने लगता है। ऐसे में स्किन टोन दो रंग की दिखने लगती है, जो कि देखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगती है। ऐसे में हम त्वचा को एकसमान बनाने के लिए बाजार से या तो महंगी क्रीम, लोशन खरीदते हैं या फिर पार्लर में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। ऐसे में यह कुछ समय के लिए तो हमारी स्किन को ठीक रखता है, लेकिन एक समय के बाद फिर से स्किन टैन होने लगती है।

मार्केट में मिलने वाले इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खे बेहतर होते हैं। अगर आपके भी हाथों की स्किन तेज धूप की वजह से टैन हो गई है, तो आज हम आपके लिए एक होममेड डी टैन पैक लेकर आए हैं। जिसको आप घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह आपके हाथों की टैनिंग को दूर करने में मदद करेगा। इस डी टैन पैक (D-Tan Pack) को बनाने का तरीका हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है। आइए जान लेते हैं सिंपल सी चीजों से कैसे आप इसे खुद बना सकती हैं।

डी टैन पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

how to make d tan pack

डी टैन पैक बनाने का तरीका

tanning remove remedies

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी लेनी है।
  • अब आपको इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है।
  • इसके बाद आप इसमें कॉफी पाउडर डालकर मिलाएं।
  • आखिर में आपको कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लेना है।
  • अब आपका डी टैन पैक बनकर तैयार है।

डी टैन पैक अप्लाई करने का तरीका

Coffee powder for skin

  • आपको सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह वॉश कर लेना है।
  • इसके बाद आप किसी सूखे तौलिया से हाथों को पौंछ लें।
  • अब आप तैयार डी-टैन पैक को प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद मालिश करते हुए पानी की मदद से धो लें।
  • इसके बाद हाथों को पोंछकर एलोवेरा जेल लगाएं।

इस डी टैन पैक को आप हफ्ते में दो बार अपने हाथों के अलावा प्रभावित हिस्से पर अप्लाई कर सकती हैं। इस होमेमेड डी टैन पैक को लगाने के कुछ हफ्तों बाद ही आपको स्किन टोन में फर्क दिखने लग जाएगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP