herzindagi
image

Thin To Thick Hair: पतले पूंछ जैसे बालों को मोटा बनाने का काम करेगा यह तेल, जानें बनाने का तरीका और फायदे

Long Hair Treatment: बालों का ख्याल रखने के लिए आपको घरेलू ट्रीटमेंट लेने चाहिए। इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लेना बिल्कुल भी न भूलें।
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 13:41 IST

खूबसूरत बाल हम सभी पाना चाहते हैं और इसके लिए आए दिन बाहर से तरह-तरह के ट्रीटमेंट भी लेते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में आजकल घरेलू और नेचुरल चीजें ज्यादा फायदेमंद साबित होती नजर आ रही हैं। अक्सर गलत खानपान और बदलते लाइफस्टाइल के कारण हमारे बाल पतले और बेजान हो जाते हैं। इसी कारण बालों का झड़ना भी बढ़ने लगता है।
ऐसे में नए बाल उगाने के लिए हम घर पर नेचुरल तरीका अपना सकते हैं। तो आइए जानते हैं पूंछ जैसे पतले बालों को मोटा बनाने के लिए कैसे करें ट्रीटमेंट। साथ ही, जानेंगे इन ट्रीटमेंट से मिलने वाले फायदों के बारे में-

पतले बालों को मोटा बनाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

 mustard-oil-for-long hair at home

  • सरसों का तेल
  • करी पत्ता
  • प्याज का रस

प्याज के रस को बालों में लगाने के फायदे

  • प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल मौजूद होते हैं, जो किसी भी तरह के इन्फेक्शन को बालों से खत्म करते हैं।
  • इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों को लंबा करने के लिए बेहद लाभदायक होते है।
  • स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है।

सरसों के तेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • सरसों का तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है।
  • बालों को नौरिश करने से लेकर फ्रीजीनेस को कम करने में सहायता करता है।
  • नए बाल उगाने से लेकर सही मात्रा में पोषण देने में मददगार साबित होता है।

curry-leaves-for-shiny-hair

करी पत्ता बालों में लगाने के फायदे क्या हैं?

 

  • करी पत्ता नए बाल उगाने में मदद करता है।
  • आपके बालों में शाइन लाने के साथ-साथ उन्हें घना भी बनाने में मदद करता है।
  • इसके अलावा बालों में प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करता है।

पतले बालों को मोटा बनाने के लिए क्या करें?

long hair

  • सबसे पहले एक प्याज को पीसकर इसके रस को निकाल लें।
  • इसमें थोड़े से करी पत्ते डालें और बालों की लेंथ के अनुसार 2 से 3 चम्मच सरसों का तेल मिला लें।
  • चाहें तो सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके इसमें करी पत्ता को डालकर ठंडा करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • गर्म हुआ तेल नार्मल से ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
  • इस तेल के ठंडा होने के बाद स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा लें।
  • 2 घंटों तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर की मदद से धोकर सूखा लें।
  • इस नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार तक कर सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे को बालों में लगाने से कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Curry Leaves For Hair: बालों की शाइन को बरकरार रखने के लिए करी पत्ता आएगा बहुत काम, जानें कैसे?

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको बालों की देखभाल करने का यह तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।