herzindagi
moringa for thick hair

Thick Hair Growth: बालों का झड़ना रोकने से लेकर नए बाल उगाने में मदद करेगा ये ट्रीटमेंट, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

खूबसूरत और लम्बे बालों के लिए घर में मौजूद चीजें बाहरी ट्रीटमेंट से ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Editorial
Updated:- 2024-09-08, 09:00 IST

खूबसूरत बाल हम सभी पाना चाहते हैं और इसके लिए आज मार्केट में कई टेम्पररी ट्रीटमेंट आपको आसानी से मिल जाएंगे। इन ट्रीटमेंट के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बालों के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं होते हैं, बल्कि इनमें कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं। यह सभी केमिकल आपके बालों की चमक को हमेशा के लिए छीन भी सकते हैं।

आजकल बदलते लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना व डैमेज हो जाना आम बात हो गई है। ऐसे में कई बार नए बाल उगने भी बंद हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके न केवल आपके बालों को नई चमक मिलेगी बल्कि नए बालों का उगना भी शुरू हो जाएगा। 

बालों की देखभाल करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

  • मोरिंगा पाउडर
  • एलोवेरा जेल

मोरिंगा पाउडर को बालों में लगाने के फायदे क्या हैं?

  • मोरिंगा पाउडर में विटामिन-ए होता है, यह सीबम प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है। इसे बालों का झड़ना कम होता है।
  • मोरिंगा में विटामिन-बी6 भी होता है, इससे भी आपके बालों को मजबूती मिलती है।
  • इसमें आयरन भी होता है, जो स्कैल्प में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स तक ऑक्सीजन ठीक प्रकार से पहुंच पाती है। इससे बालों की ग्रोथ भी होने लगती है।

  natural remedies for long hair

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • इस जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें:  Aloe Vera Gel On Hair : झड़ते बालों को रोकने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम, जानें कैसे?

 बालों की देखभाल करने के लिए क्या करें?

thick long healthy hair at home using moringa

  • सबसे पहले बालों की लेंथ के अनुसार एक बाउल में 2 से 4 चम्मच मोरिंगा पाउडर की डालें।
  • इसके बाद एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को तोड़ लें और इन्हें छीलकर जेल को निकाल लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स करके बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक में लगा लें।
  • लगभग 1 घंटे तक इस हेयर मास्क को बालों में लगा रहने दें।
  • अब बालों को पानी और शैम्पू की मदद से धोकर साफ कर लें।
  • इस तरह आप हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार इस नुस्खे को आजमा सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे से बालों का झड़ना कम होने लगेगा और इनकी सही तरीके से देखभाल भी हो जाएगी।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको बालों की देखभाल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।