महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के साथ-साथ अपने बालों का भी बहुत ध्यान रखती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए घर पर प्याज के रस का इस्तेमाल करती हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको प्याज के रस का सही तरीके से इस्तेमाल करना बताएंगे, जो आपके लिए फायदा पहुंचा सकता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अधिकतर महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत, लंबा और घना बनाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करती है, लेकिन बहुत कम महिलाएं ऐसी होती है, जिन्हें इसका इस्तेमाल करने का तरीका पता होता है। अगर आप डायरेक्ट अपने बालों पर प्याज के रस का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे कुछ महिलाओं के बालों पर साइड इफेक्ट हो सकता है, जिससे उनके बाल झड़ना और टूटना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें मेकअप से आइब्रो फिलिंग टिप्स, बिगनर्स के लिए हैं बेस्ट
बालों पर प्याज के रस का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले प्याज के रस को एक कटोरी में निकाल ले। अब इस रस में नारियल तेल या अरंडी का तेल मिक्स कर दें। आप चाहे तो दोनों तेल मिला सकती हैं। अब इस मिश्रण को 5 मिनट तक मिक्स करके रखें। उसके बाद अपने बालों की जड़ों में इस तेल को लगाएं।
अगर आप प्याज के रस का इस तरह से इस्तेमाल करेंगी, तो उससे आपको कुछ ही दिनों में असर देखने को मिल सकता है। ध्यान रहे आपको प्याज के रस वाले इस मिश्रण को कम से कम अपने बालों में 40 से 50 मिनट तक लगा कर रखें। उसके बाद अपने बालों को धो सकती हैं। उम्मीद है आपको यह घरेलू नुस्खा पसंद आया होगा।
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों को लंबा बनाने का राज! बांधकर या खुले हेयर रखने से मिलेगा फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।