गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से स्किन और बालों से जुडी समस्या होना आम बात है। इन समस्याओं को यदि हम नजरअंदाज करते हैं, तो समस्या और भी ज्यादा बढ़ती जाती है। ऐसे में समय से पहले इन परेशानी का हल निकाल लेना सही रहता है। समर सीजन में तेज धूप की वजह से स्किन टैन होने के साथ बालों में खुजली, डैंड्रफ और स्कैल्प फुंसी-फोड़े भी निकलने लगते हैं। जिसके चलते ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा दिनों तक बालों को गंदा नहीं रखना चाहिए। जहां तक हो गर्मियों में बालों को कवर करने रखना चाहिए। ताकि सीधी धूप की किरणें बालों पर न पड़े और बाल प्रदूषण से बचे रहें।
अगर गर्मी के मौसम में आपके भी सिर पर पसीना, नमी और धूल-मिट्टी के कारण आपको भी खुजली और डैंड्रफ की समस्या होती है। जिसके चलते आप पूरे दिन परेशान रहती हैं, तो आज हम आपके लिए एक्सपर्ट का बताया एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इसके लिए आपको बाजार से महंगे, शैंपू, कंडीशनर और तेल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस उपाय को घर में रखी चीजों की मदद से बनाकर तैयार कर सकती हैं। प्राकृतिक चीजों से बना यह मास्क आपके बालों में गर्मियों के दिनों में पसीने के चलते खुजली और डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। जादुई नुस्खे के बारे में हमें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है। यदि आपको भी ऐसी ही बालों से जुड़ी परेशानी है तो आप दही में दो चीजों को मिलाकर लगा सकती हैं।
बालों में खुजली और डैंड्रफ दूर करने का घरेलू उपाय
आवश्यक सामग्री
- 1 कटोरी खट्टा दही
- 2 चम्मच मेथी दाना (भीगा हुआ)
- 1 चम्मच ग्रीन टी
- एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह फेंट लेना है।
- अब आप भीगा हुआ मेथी दाना मिक्सर जार में डालकर पीस लें और इसका पेस्ट बना लें।
- फिर आप एक पैन में ग्रीन टी डालकर थोड़ी देर उबालें।
- अब इस पानी को छानकर ठंडा कर लें।
- साथ में मेथी दाने का पेस्ट डालकर मिक्स करें।
- आखिर में आपको एलोवेरा जेल डालकर इन सबको मिक्स करके हेयर मास्क बना लें।
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों में बढ़ रही है डैंड्रफ की समस्या, खट्टे दही या छाछ में मिक्स करके लगाएं ये 2 चीजें
कैसे करें बालों पर अप्लाई
- इस हेयर मास्क को लगाने से पहले आप बालों को अच्छी तरह धोकर वॉश कर लें।
- जब बाल सूख जाएं तो आपको बाल धोने से करीब 2 घंटे पहले इस हेयर मास्क को अप्लाई करना है।
- बाल जब सूख जाएं तो आपको शैंपू की मदद से धो लेना है।
- इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
- कुछ ही दिनों में आपके बालों से खुजली और डैंड्रफ की समस्या खत्म।
ये भी पढ़ें: डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं ये फ्लोरल हेयर मास्क
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों