Dandruff Treatment: गर्मियों में सिर पर खुजली और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है कम, दही में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

Best home remedies for dandruff and itchy scalp: यदि गर्मियों के दिनों में आपके भी सिर पर खुजली और डैंड्रफ की समस्या बढ़ गई है, तो आज हम आपके लिए एक्सपर्ट का बताया एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। जिसको आप भी ट्राई करके इस समस्या से राहत पा सकती हैं।
itchy scalp remedy

गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से स्किन और बालों से जुडी समस्या होना आम बात है। इन समस्याओं को यदि हम नजरअंदाज करते हैं, तो समस्या और भी ज्यादा बढ़ती जाती है। ऐसे में समय से पहले इन परेशानी का हल निकाल लेना सही रहता है। समर सीजन में तेज धूप की वजह से स्किन टैन होने के साथ बालों में खुजली, डैंड्रफ और स्कैल्प फुंसी-फोड़े भी निकलने लगते हैं। जिसके चलते ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा दिनों तक बालों को गंदा नहीं रखना चाहिए। जहां तक हो गर्मियों में बालों को कवर करने रखना चाहिए। ताकि सीधी धूप की किरणें बालों पर न पड़े और बाल प्रदूषण से बचे रहें।

अगर गर्मी के मौसम में आपके भी सिर पर पसीना, नमी और धूल-मिट्टी के कारण आपको भी खुजली और डैंड्रफ की समस्या होती है। जिसके चलते आप पूरे दिन परेशान रहती हैं, तो आज हम आपके लिए एक्सपर्ट का बताया एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इसके लिए आपको बाजार से महंगे, शैंपू, कंडीशनर और तेल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस उपाय को घर में रखी चीजों की मदद से बनाकर तैयार कर सकती हैं। प्राकृतिक चीजों से बना यह मास्क आपके बालों में गर्मियों के दिनों में पसीने के चलते खुजली और डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। जादुई नुस्खे के बारे में हमें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है। यदि आपको भी ऐसी ही बालों से जुड़ी परेशानी है तो आप दही में दो चीजों को मिलाकर लगा सकती हैं।

बालों में खुजली और डैंड्रफ दूर करने का घरेलू उपाय

scalp problem

आवश्यक सामग्री

methi dana or green tea

  • 1 कटोरी खट्टा दही
  • 2 चम्मच मेथी दाना (भीगा हुआ)
  • 1 चम्मच ग्रीन टी
  • एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका

dandruff home remedies

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छी तरह फेंट लेना है।
  • अब आप भीगा हुआ मेथी दाना मिक्सर जार में डालकर पीस लें और इसका पेस्ट बना लें।
  • फिर आप एक पैन में ग्रीन टी डालकर थोड़ी देर उबालें।
  • अब इस पानी को छानकर ठंडा कर लें।
  • साथ में मेथी दाने का पेस्ट डालकर मिक्स करें।
  • आखिर में आपको एलोवेरा जेल डालकर इन सबको मिक्स करके हेयर मास्क बना लें।

कैसे करें बालों पर अप्लाई

  • इस हेयर मास्क को लगाने से पहले आप बालों को अच्छी तरह धोकर वॉश कर लें।
  • जब बाल सूख जाएं तो आपको बाल धोने से करीब 2 घंटे पहले इस हेयर मास्क को अप्लाई करना है।
  • बाल जब सूख जाएं तो आपको शैंपू की मदद से धो लेना है।
  • इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
  • कुछ ही दिनों में आपके बालों से खुजली और डैंड्रफ की समस्या खत्म।

ये भी पढ़ें: डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं ये फ्लोरल हेयर मास्क

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP