बदलते मौसम और लाइफस्टाइल के कारण हमारे बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर पार्लर जाकर बालों में हेयर स्पा करवाते हैं। इसमें वो एंटी डैंड्रफ चीजों का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, डैंड्रफ मशीन से बालों में जमी पपड़ी को भी साफ कर देते हैं। लेकिन इसे करवाने के कुछ दिनों बाद ही आपके बालों में दोबारा डैंड्रफ प्रॉब्लम होने लगती है। इससे बेहतर है कि आप अपने बालों में डैंड्रफ फ्री टोनर का इस्तेमाल करें। ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम ने हमारे सा एक ऐसे टोनर का नुस्खा शेयर किया जिसे वो खुद भी ट्राई कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं ग्रीन टी टोनर को आप कैसे बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं।
ग्रीन टी टोनर लगाने के क्या हैं फायदे (Benefits Of Green Tea Toner Apply On Hair)
ग्रीन टी में एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करता है। इससे स्कैल्प भी हेल्दी रहता है। साथ ही, इससे बालों में मजबूती बनी रहती है। अगर आपको बालों को चमकदार बनाना है, तो इसके लिए भी आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप चाहें तो 15 से 20 दिन के लिए स्टोर करके भी रख सकती हैं।
ग्रीन टी टोनर बनाने के लिए सामग्री (Green Tea Toner Ingredients)
- ग्रीन टी बैग-2
- पानी- 1 पैन
ग्रीन टी टोनर बनाने का तरीका (How To Make Green Tea Toner At Home)
- इसके लिए आपको एक पैन में पानी डालना है।
- फिर इसमें ग्रीन टी बैग को अच्छे से उबाल लें।
- अब इस पानी को ठंडा होने दें।
- इसके बाद इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में डालें।
- इसे स्टोर करके स्प्रे बोतल में रख लें।
ग्री टी टोनर लगाने का तरीका (How To Apply Green Tea Toner)
- ग्रीन टी टोनर लगाने के लिए अपने बालों को अच्छे के कॉम्ब कर लें।
- इसके बाद अपने बालों का पार्टीशन कर लें।
- फिर इस स्प्रे को अपने बालों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
- इसे 15 से 20 मिनट बालों में लगा रहने दें।
- फिर अपने बालों को शैंपू लगाकर साफ करें।
- इसे आप रोजाना अपने बालों में लगाएं। कुछ ही दिनों में इसका असर देखने को मिल जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपको स्कैल्प दाने या किसी और तरीके की समस्या है, तो टोनर का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
- बालों में बिना पैच टेस्ट किए किसी भी चीज को अप्लाई न करें।
- अगर आपको बाहर जाना है, तो उससे पहले इसे अप्लाई न करें। वरना इसका फायदा आपको नहीं मिलेगा।
एक्सपर्ट के बताए गए तरीका से हमने आपको बताया कि कैसे आप ग्रीन टी टोनर को बना सकती हैं। इसे लगाने से आपके बालों में डैंड्रफ की दिक्कत कम हो सकती है। आप लेकिन लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों में डैंड्रफ को चुटकियां में दूर कर देगा यह जूस
नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों