herzindagi
fenugreek seeds for thick and long  hair

Hair Growth Tips: बालों को घना और लंबा बनाने के लिए इन चीजों के साथ मिलाकर लगाएं मेथी दाना

बालों को घना और लंबा बनाने के लिए आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट की जगह इन तरीकों का इस्तेमाल करें।
Editorial
Updated:- 2023-10-05, 18:09 IST

Fenugreek Seeds For Hair Growth: मेथी दाने का उपयोग बालों को घना और लंबा बनाने के लिए अक्सर किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को लंबा और घना करने में मदद करते हैं। आप इसका इस्तेमाल अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर बालों में कर सकती हैं। इससे बालों को पोषण मिलेगा, साथ ही चमक भी बरकरार रहेगी। इसके लिए आपको यहां बताए गए तरीकों को ट्राई करना पड़ेगा।

मेथी दाना हेयर मास्क के लिए सामग्री (How To Make Fenugreek Hair mask)

hair mask for hair

  • मेथी दाना- 1/2 कप भीगा हुआ
  • केला-1
  • एलोवेरा जेल-1 चम्मच
  • नारियल का तेल- 1 चम्मच

हेयर मास्क बनाने का तरीका (Benefits Of Fenugreek Hair mask)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

  • इसके लिए पहले आपको एक रात मेथी दाने को अच्छे से भिगाकर रखना है।
  • फिर अगली सुबह एक ग्राइंडर में डालना है। 
  • अब इसमें केला, एलोवेरा जेल और नारियल या फिर एवोकाडो ऑयल को मिक्स करना है। 
  • इसके बाद इसका एक पेस्ट तैयार करना है।
  • अब इसे अपने बालों में अप्लाई करना है और 30 मिनट (बालों के लिए हेयर पैक) के लिए लगे रहने देना है। 
  • फिर कुछ देर बाद बालों को शैंपू से साफ कर लेना है। 
  • इसके इस्तेमाल से आपके बाल घने और लंबे हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी 

हेयर मास्क के फायदे

  • एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन ए, सी और ई पाया जाता है, जो बालों (डैमेज बालों के लिए हेयर मास्क) की शाइन के लिए काफी अच्छा होता है।
  • केला भी बालों को नरिश करता है हल्दी बनाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
  • मेथी दाने में विटामिन ए, सी, के, कैल्शियम और आयरन होता है, जो स्कैल्प को मजबूत करता है और हेयर ग्रोथ अच्छी करता है।

इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों के लिए लगाएं ये होममेड हेयर मास्क, बालों की ग्रोथ पर पड़ सकता है असर

आप भी शीबा आकाशदीप जो की एक टीवी एक्ट्रेस के बताए गए नुस्खे को इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल लंबे भी जल्दी हो जाएंगे। साथ ही शाइनी नजर आएंगे। ये अक्सर इस तरीके की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं ऐसे ही और भी वीडियो आपको उनके इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाएगी, जिसको देखकर आप स्किन केयर भी कर सकती हैं।

नोट: बालों में किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।