herzindagi
winter hair care tips

Personal Experience: सर्दियों में रूखे और बेजान बालों पर लगाएं ये होममेड हेयर मास्क

यदि आप भी सर्दियों के मौसम में अपने बालों को रूखे और फ्रिजी बालों को एकदम चमकदार और सिल्की बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ होममेड हेयर मास्क बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके इस्तेमाल कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-15, 10:00 IST

सर्दियों के मौसम में अक्सर वातावरण में नमी होने की वजह से स्किन के साथ बालों में भी रूखापन होने लगता है। इन दिनों बालों का ड्राई और बेजान होना एक आम समस्या है। इस मौसम में बाल सर्द हवाओं की वजह से अपना पोषण खोने लगते हैं। जिसकी वजह से स्कैल्प से लेकर लटों तक में ड्राइनेस होने लगती है। ऐसे में हमारे लिए हेयर केयर भी जरूरी हो जाती है ताकि हम अपने बालों को खराब होने से बचा सके। यदि आप भी ठंड के मौसम में बालों की इस समस्या से परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ होममेड हेयर मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको मैंने और मेरी फ्रेंड्स ने खुद आजमाया है। इनको लगाने के बाद मेरे बाल बहुत हद तक ठीक हुए थे।

दूध और शहद का हेयर मास्क

honey

सामग्री

  • कच्चा दूध - एक कटोरी
  • शहद - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक कटोरी में कच्चा दूध और शहद डालकर उसको अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इन दोनों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इस मास्क को आप हाथों की मदद से अच्छी तरह स्कैल्प और लटों में लगाएं।
  • अच्छी तरह लगाने के बाद इसको करीब 15-20 मिनट लगा रखने दीजिए।
  • जब यह सूख जाए इसको पानी से अच्छी तरह साफ करने के बाद शैंपू से धो लीजिए।
  • आप इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं। अगर आपके बालों में ज्यादा ड्राइनेस है तो इसको दो बार भी यूज कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: DIY Hair Mask: स्कैल्प को रखना है हेल्दी तो इस्तेमाल करें ये हेयर मास्क

अलसी, एलोवेरा और अंडे का हेयर मास्क

alovera mask

सामग्री

बनाने का तरीका

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में अंडा फोड़कर डालें साथ में एलोवेरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप अलसी के बीज को पानी डालकर भिगो दें।
  • थोड़ी देर भीगने के बाद इसका पानी छानकर इसको अंडे और एलोवेरा के मिश्रण में मिक्स कर दें।
  • अब इन सभी को अच्छी तरह फेंट लें।
  • आपका हेयर मास्क लगाने के लिए तैयार है। इसको लगाकर करीब आधा घंटा छोड़ दें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसको शैंपू से धो लें।
  • अंडा, अलसी के बीज और एलोवेरा बालों को अच्छी तरह सिल्की बना देते हैं। ऐसे में आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक ही बार लगाएं।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: होममेड हेयर मास्क बनाते समय अक्सर लोग कर बैठते हैं ये तीन गलतियां

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।