herzindagi
avoid these homemade hair mask making

होममेड हेयर मास्क बनाते समय अक्सर लोग कर बैठते हैं ये तीन गलतियां

बालों की केयर करने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, जब आप हेयर मास्क बना रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-09-22, 11:28 IST

खूबसूरत बाल किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि जब किसी के बाल लंबे, घने, सिल्की व स्मूथ दिखाई देते हैं तो हम भी ऐसे ही बाल पाने की चाहत करने लगते हैं। हालांकि इसके लिए बालों की अतिरिक्त केयर करने की जरूरत होती है। मसलन, अगर आप अपने बालों को अतिरिक्त पोषण देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हेयर मास्क अप्लाई करने पर विचार करना चाहिए। 

यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के हेयर मास्क आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी हेयर मास्क बनाकर तैयार कर सकती हैं। होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर भी माना जाता है, क्योंकि ये पॉकेट फ्रेंडली होते हैं और इन्हें आप आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करना बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको होममेड हेयर मास्क बनाते समय की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

गंदे बालों पर इस्तेमाल करना

Homemade hair mask mistakes,

हेयर मास्क का इस्तेमाल करना बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन गंदे बालों पर इसे इस्तेमाल करने से बालों को किसी तरह का फायदा नहीं होता है। दरअसल, गंदगी, तेल और प्रोडक्ट बिल्डअप पोषक तत्वों को बालों के शाफ्ट में घुसने से रोक सकता है, जिससे मास्क की प्रभावशीलता कम हो जाती है। इसलिए, सबसे पहले आप अपने बालों को क्लीन करें और फिर उसके बाद नम बालों पर हेयर मास्क लगाएं। अंत में, आप अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।  

इसे ही पढ़ें: पके हुए चावल से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, चमक देख सब पूछेंगे खूबसूरती का राज!

गलत इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करना

यूं तो हेयर मास्क का इस्तेमाल करते समय नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी अगर हेयर टाइप व उसकी जरूरतों का ध्यान रखकर इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इससे आपके बालों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मसलन, पतले व फाइन हेयर के लिए नारियल तेल जैसे हैवी ऑयल का उपयोग करने से वे भारी हो सकते हैं और चिपचिपे दिख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, सूखे व मोटे बालों पर मॉइश्चराइज़िंग इंग्रीडिएंट का उपयोग न करने से वे रूखे और बेजान लग सकते हैं।

 

इसे ही पढ़ें: सुबह उठते ही चेहरे को रोजाना धोना क्यों जरूरी होता है?

इंग्रीडिएंट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना

Common hair mask errors

बालों के लिए होममेड हेयर मास्क फायदेमंद साबित होता है, लेकिन अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। दरअसल, बहुत ज़्यादा हेयर मास्क लगाने से बालों में गंदगी जमा हो सकती है और उन्हें धोना मुश्किल हो सकता है। इससे आपके बाल चिपचिपे और बेजान हो सकते हैं। साथ ही साथ, इससे स्कैल्प में जलन और रूसी हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।