herzindagi
stop hair fall

हेयर फॉल की समस्या दूर करने के लिए बदलें अपनी ये आदतें

मौसम के बदलने की वजह से हमें कई सारी बालों से जुड़ी समस्याएं होती हैं। इसके लिए कई सारे तरीके होते हैं जिनमें बदलाव करना जरूरी होता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-19, 16:29 IST

बालों की खूबसूरती बनी रहे इसके हम कई सारे ऐसे काम करते हैं जिससे बालों को फायदा मिलने की बजाए उन्हें नुकसान हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डैमेज बाल बहुत सेंसेटिव होते हैं जिसकी वजह से वो टूटने लगते हैं। कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके बाल लंबे होते हैं लेकिन हेयर फॉल की वजह से वो झड़ने लगते हैं।

इसे रोकने के लिए हम अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे भी बाल नहीं झड़ते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी आदतों में बदलाव लाएं ताकि आपके बाल हेल्दी रहें।

बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाना न भूले

hair conditioner

अक्सर हम जल्दी के चक्कर में बालों को शैंपू से साफ करने के बाद कंडीशनर लगाना भूल जाते हैं जिसकी वजह से बालों में गांठ पड़ जाती हैं और बाल उलझ जाते हैं। इन्हें सुलझाने के लिए हम कॉम्ब का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से और ज्यादा बाल झड़ते हैं। ऐसे में आपको कभी भी शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए। इससे बाल सिल्की और सॉफ्ट बने रहते हैं और इन्हें सुलझाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

गीले बालों को रगड़कर साफ न करें

Wet hair for towel

जब भी हम हेयर वॉश करते हैं तो इसपर टॉवल लपेट लेते हैं ऐसे में आपको कोशिश करनी है कि टॉवल बालों में बांधें जरूर लेकिन इससे बालों को रगड़कर पोंछे न। वरना इससे भी आपके हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है। इससे बेहतर होता की आप किसी कॉटन के कपड़े से अपने बालों को सूखाएं इससे बालों का टूटना अपने आप ही कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों का इलाज है ये होममेड मास्क,आप भी कर सकती हैं ट्राई

यह विडियो भी देखें

बालों के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें

Hair dryer for hairfall

आजकल बालों के लिए अलग-अलग मशीन बाजारों में मिल जाती है। इसकी वजह से हम नेचुरल तरीके से बालों को सुखाना भूल जाते हैं। ऐसे में आपको कोशिश करनी है कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल (हेयर ड्रायर से बनाएं हेयर स्टाइल) जितना हो सके कम करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हीट की वजह से भी बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। कई बार तो दोमुंहे बालों की समस्या भी सबसे ज्यादा हो जाती है जिसकी वजह से फिर हमें हेयर ट्रीटमेंट लेना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नहीं होगी हेयर फॉल की समस्या

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।