आजकल हर महिला ग्लास स्किन पाने की चाहत रखती है। ऐसी त्वचा जो इतनी साफ और निखरी हो कि रोशनी पड़ते ही चमकने लगे। इस तरह का निखार पाने के लिए महिलाएं अक्सर महंगे पार्लर ट्रीटमेंट पर हजारों रुपये खर्च कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप घर बैठे किचन में मौजूद 1 साधारण सी चीज की मदद से अच्छे रिजल्ट पा सकती हैं और वह भी सिर्फ 20 रुपये में। जी हां हम चुकंदर के बारे में बात कर रहे हैं।
चुकंदर सिर्फ हेल्थ के लिए ही अच्छा नहीं होता है, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी और कई मिनरल्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं, दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग बनाते हैं। इस चुकंदर फेशियल को करने से आपकी त्वचा भी ग्लास की तरह चमकने लगेगी और चेहरे पर ऐसा अद्भुत निखार आएगा कि सहेलियां भी आपसे आपकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछे बिना नहीं रह पाएंगी। तो चलिए, इस जादुई चुकंदर फेशियल के स्टेप्स के बारे में जानते हैं।
फेशियल का सबसे पहला और जरूरी स्टेप त्वचा की गहराई से सफाई करना है, जिससे त्वचा से धूल-मिट्टी और ऑयल को दूर किया जा सके। चुकंदर का रस नेचुरल क्लींजर का काम करता है, जो त्वचा के पोर्स को साफ करता है और विटामिन देता है। गुलाब जल त्वचा को शांत करता है, नमी देता है और त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Golden Glow Facial: घर पर रखी चीजों से करें Golden Glow Facial, रोशनी चोपड़ा से जानें तरीका
क्लींजिंग के बाद त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी है, ताकि डेड स्किन सेल्स हट सकें और त्वचा खुलकर सांस ले सके। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या भी दूर होती है। कॉफी नेचुरल एक्सफोलिएंट है, जो डेड स्किन को हटाने, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और त्वचा को स्मूथ बनाने में मदद करती है। चुकंदर का रस त्वचा को पोषण और ग्लो भी देता है।
स्क्रबिंग के बाद त्वचा को शांत करना और नमी देना जरूरी होता है। यह स्किन लाइटनिंग जेल आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा और चमकदार बनाएगा। एलोवेरा जेल सूदिंग, हाइड्रेटिंग और हीलिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह त्वचा की जलन को कम करता है, नमी को लॉक करता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। एलोवेरा को चुकंदर के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और हेल्दी ग्लो मिलता है।
फेशियल का लास्ट स्टेप फेस पैक है, जो त्वचा को टाइट करता है, पोषण देता है और परमानेंट ग्लो देता है। इसमें मौजूद बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है, एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और रंगत निखारता है। गेहूं का आटा त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ टैनिंग हटाने में भी मदद करता है। चुकंदर का रस इस पैक को एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर बनाता है।
इस चुकंदर फेशियल के सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद आप अपनी त्वचा में अद्भुत बदलाव महसूस करेंगी। त्वचा न सिर्फ साफ और तरोताजा दिखेगी, बल्कि सॉफ्ट और शाइनी भी हो जाएगी। ठीक वैसी ही जैसी "ग्लास स्किन" होती है। इस फेशियल को हफ्ते में 1 बार करने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है, दाग-धब्बे हल्के होते हैं और बिना किसी महंगे खर्च के शीशे जैसी चमकती त्वचा मिलेगी। अब पार्लर को कहें अलविदा और घर पर ही पाएं बेमिसाल खूबसूरती।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में क्यों जरूरी है Ice Facial? एक्सपर्ट से जानें इसके 4 जबरदस्त फायदे
फेशियल से पहले ध्यान दें कि किसी भी नए उपाय को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Freepik & Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।