चेहरे पर टैनिंग को खत्म करने के अपनाएं ये टिप्स

धूप में घूमने के दौरान अगर चेहरे पर टैनिंग हो गयी है तो इसे खत्म करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

tanning remove idea

धूप में घूमने के दौरान टैनिंग होना आम बात है और ऐसा तब होता है जब आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं या धूप से बचने के उपाय नहीं करती हैं। धूप में रहने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और इस तरह आपकी त्वचा टैनिंग का शिकार हो जाती है। टैनिंग का सबसे ज्यादा असर उन लोगों के चेहरे पर होता हैं जिनकी स्किन का रंग गोरा है। टैनिंग की वजह से जहां आपका चेहरे का रंग उड़ जाता है तो वहीं टैनिंग को खत्म करने के लिए खर्चा भी होता हैं लेकिन अब आप सस्ते में ही चेहरे पर टैनिंग को खत्म कर सकती हैं।इ स आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप चेहरे की टैनिंग को खत्म कर सकती हैं।

टैनिंग से बचने का तरीका

टैनिंग से बचने के लिए आप खुद को धूप के संपर्क में आने से बचाएं। कहीजाने या धूप में घूमने के दौरान ढके हुए कपड़े पहनें ताकि चेहरे को टैनिंग से बचाया जा सकें। इसी के साथ टैनिंग से बचने के लिए महिलाएं टोपी पहन सकती हैं।ईस के साथ अगर आप कही जा रही हैं तो आप छाता, स्कार्फ पहनें ताकि सूरज की बुरी किरणों से बचाया जा सकें।

remove tanning on your face

वहीं आप चेहरे को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में कई तरह सनस्क्रीन के प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिन्हें आप खरीद कर इस्तेमाल कर सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी और चंदन

वहीं धूप में घूमने के दौरान टैनिंग हो गयी है तो आप इस खत्म करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और ये ही गुण टैनिंग को खत्म करने में मदद करते हैं। टैनिंग हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी को डायरेक्ट अप्लाई कर सकती हैं या फिर चंदन के साथ भी मिलाकर लगा सकती हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी को आप गुलाब जल के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

tanning remove on your face

इस तरह करें इस्तेमाल

  • पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर या गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं
  • 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • चेहरे को सादे पानी से धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2 से 3 दिन करने से टैनिंग खत्म हो जाएगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP