स्किन का ध्यान रखने के लिए इन ब्यूटी टिप्स को Follow करने की नहीं है कोई जरूरत

अगर आप भी अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती हैं तो आज ही अपनी इस आदत को छोड़ दें।

beauty tips that you must not follow tips
beauty tips that you must not follow tips

हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन नेचुरली दमकती रहे। इसके लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी टिप्स को आंख मूंदकर फॉलो करती रहती हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी स्किन पहले से कहीं बेहतर और ब्यूटीफुल हो जाएगी। अपनी स्किन को नेचुरली खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर महिलाएं अपनी सहेलियों की सलाह से लेकर टीवी, इंटरनेट आदि पर दिए जाने वाले ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती रहती हैं। लेकिन हर टिप्स को आंख मूंदकर फॉलो करना सही नहीं है।

दरअसल, ऐसे कई ब्यूटी टिप्स भी होते हैं, जिन्हें हम यूं ही बिना सोचे-समझे फॉलो करते रहते हैं, लेकिन वास्तव में आपकी स्किन को इसकी कोई जरूरत नहीं होती। इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करने से आपकी स्किन को कोई लाभ तो नहीं होता, पर कभी-कभी आपको इसके चलते काफी परेशानी उठानी पड़ती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो वास्तव में बिल्कुल useless हैं और इसलिए आपको इन्हें फॉलो नहीं करना चाहिए-

इसे भी पढ़ें:हेयरस्प्रे को करें सही तरह से इस्तेमाल, बालों को नहीं होगा कोई नुकसान

डेली एक्सफोलिएट

beauty tips that you must not follow INSIDE

आमतौर पर डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए एक्सफोलिएट करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप डेली स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं तो आज ही इस आदत को छोड़ दें। स्किन को हर दिन एक्सफोलिएट करने से उसके नेचुरल ऑयल्स कहीं खो जाते हैं। जिससे ना सिर्फ स्किन का रूखापन बढ़ता है, बल्कि हर दिन स्किन को एक्सफोलिएट करने से स्किन में इरिटेशन व जलन भी पैदा होती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप सप्ताह में दो या तीन बार ही स्किन को स्क्रब करें। वहीं अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो सप्ताह में एक बार स्क्रब करना ही काफी है।

हर रोज मेकअप ना करना

beauty tips that you must not follow INSIDE

हम सभी ने इस मिथ को कभी ना कभी जरूर सुना है। अक्सर यह कहा जाता है कि महिलाओं को हर दिन मेकअप नहीं करना चाहिए, इससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। हालांकि हर दिन मेकअप करने में कोई बुराई नहीं है। ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें अपने काम के चलते हर दिन मेकअप करना पड़ता है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपनी स्किन का पूरा ध्यान रखें। जैसे अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही अच्छी क्वालिटी का मेकअप चुनें और रात को सोने से पहले मेकअप को रिमूव करके सोएं।

गर्मी में सनस्क्रीन का इस्तेमाल

beauty tips that you must not follow INSIDE

अगर आपको लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मी के मौसम में किया जाना चाहिए, तो आप गलत है। भले ही मौसम कोई भी हो, आपको हर दिन सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए। दरअसल, सूरज की किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इससे आपको सनटैन के अलावा के स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़ें:ज्‍यादा ऑयली है स्किन तो लगाएं मुलतानी मिट्टी से बना यह स्‍पेशल उबटन

बालों को डबल शैम्पू करना

beauty tips that you must not follow INSIDE

इस ब्यूटी टिप पर भी आपको आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए। दरअसल, यह आपके बालों के टाइप पर निर्भर करता है कि आपको डबल शैम्पू की जरूरत है या नहीं। अगर आपके बाल थिक, कर्ली या ड्राई एंड्स हैं तो आपको बालों को डबल शैम्पू करना चाहिए। लेकिन अगर आपके बाल पतले हैं तो डबल शैम्पू करना आपके बालों को ड्राई व डैमेज कर सकता है। इसलिए आप बालों को डबल शैम्पू करने से पहले एक बार अपने बालों को जरूर देखें।

Image Credit: (hearstapps,yesstyle,scstylecaster)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP