स्किन की बेहतर देखभाल के लिए सिर्फ अपनी स्किन टाइप का ही ख्याल रखना काफी नहीं है, बल्कि आपको मौसम को भी ध्यान में रखना चाहिए। मौसम के अनुसार स्किन की जरूरतें बदल जाती हैं और इसलिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना पड़ता है। हालांकि, सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे आपको हर मौसम में अपनी स्किन पर अप्लाई करना चाहिए।
यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने से लेकर ब्राइटन करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, फाइन लाइन्स से लेकर रिंकल्स की अपीयरेंस को कम करने में भी सीरम काफी हद तक मददगार हो सकता है। हालांकि, सीरम को भी मौसम के अनुसार चुनना चाहिए। यूं तो मार्केट में आपको गर्मी के लिए सीरम आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे खुद घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको गर्मी के दिनों में स्किन सीरम बनाते समय इस्तेमाल करने से बचना चाहिए-
नारियल तेल
जब आप गर्मी के दिनों में सीरम बना रही हैं तो आपको कुछ हैवी ऑयल्स जैसे नारियल तेल या एवोकाडो तेल को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं, शिया बटर आदि भी इस मौसम के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। दरअसल, इस मौसम में ये इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन पर काफी चिपचिपा महसूस कर सकते हैं। इससे आपके पोर्स क्लॉग हो सकते हैं, जिससे आपको ब्रेकआउट्स व एक्ने की शिकायत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: धूप में बैठने के कारण माथा पड़ गया है काला तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खा, पहली बार में ही दिखेगा असर
फ्रेगरेंस
अक्सर हम सभी सीरम या स्किन केयर प्रोडक्ट बनाते समय उसमें फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ये आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। यह समस्या गर्मी के दिनों में और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब आपकी स्किन सूरज की रोशनी के संपर्क में आती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि गर्मी के दिनों में जब सूरज की रोशनी अधिक होती है तो इससे स्किन में एलर्जी या फोटो सेंसेटिविटी का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में स्किन पर रेडनेस या सनबर्न जैसे रिएक्शन हो सकते हैं।
एसेंशियल ऑयल
यूं तो समर स्किन सीरम बनाते समय एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी भी एसेंशियल ऑयल को सीरम में शामिल करें। साइट्रस एसेंशियल ऑयल जैस लेमन या ऑरेंज एसेंशियल ऑयल फोटोटॉक्सिक होते हैं और इसलिए वे स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर यह जलन और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इससे सनबर्न और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Homemade Serum: सीरम बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, त्वचा दिखेगी खिली-खिली
इसके अलावा, यूकेलिप्टस या दालचीनी एसेंशियल ऑयल भी गर्मी में आपकी स्किन को परेशान कर सकते हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए। तो अब गर्मी के दिनों के लिए स्किन सीरम तैयार करते समय ऐसे इंग्रीडिएंट्स को चुनें, जो लाइट और नॉन-कॉमेडोजेनिक हों। जिससे आप बेहतर तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रख पाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों