आंखों में यदि केवल आईलाइनर और काजल लगा लिया जाए, तो चेहरा खिल उठता है और आप पहले से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लग जाती हैं। मगर हममें से बहुत सारी युवतियां ऐसी हैं, जिन्हें काजल और आईलाइनर ठीक से लगाना नहीं आता है या फिर किसी प्रयोग के चलते वो आईलाइनर से अपनी आंखों की खूबसूरती को बिगाड़ लेती हैं। इसलिए आपको आईलाइनर का प्रयोग कैसे करना चाहिए और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। चलिए इस आर्टिकल को पढ़कर जानते हैं।
पूरी आंखों पर मत लगाएं आईलाइनर
बहुत से लोग आईलाइनर को आंखों की अपर लिड के साथ लोअर लिड पर भी लगा लेते हैं और इससे कई बार आईलाइनर आंखों में फैल जाता है। इतना ही नहीं आपके आंखों के आस-पास आईलाइनर फैल कर त्वचा को काला कर देता है और फिर उसे आसानी से रिमूव नहीं किया जा सकता है। कई बार तो आंखों के अंदर भी आई लाइनर चला जाता है। आपको बता दें कि आईलाइनर में मौजूद केमिकल आपकी आंखों में चले जाते हैं, तो जलन और खुजली होने लग जाती है और कई बार तो आंखों में लालपन भी आ जाता है।
आईलाइनर लगाते वक्त पलके झपकना
बहुत सारे लोगों को आईलाइनर लगाते वक्त डर लगता है और नेचुरली उनकी आंख झपकने लग जाती हैं, ऐसे में आपको आईलाइनर लगाने से पहले थोड़ा रिलैक्स हो जाना चाहिए और फिर इसे लगाना चाहिए। यदि आप बार-बार आंखों को झपकेंगी, तो न केवल आपका आईलाइनर खराब होगा बल्कि आईलाइनर आपकी आंखों के अंदर भी जा सकता है, जिससे आपकी आंखों में इरिटेशन हो सकती है।
वॉटरी आइज पर आईलाइनर लगाना
बाजार में आपको एक नहीं कई प्रकार के आईलाइनर मिल जाएंगे। आपकी आंखें वॉटरी हैं और काजल या आईलाइनर लगाते वक्त आपकी आंखों से पानी आता है, तो लिक्विड आईलाइनर की जगह आपको काजल पेंसिल या फिर क्रीमी आईलाइनर का प्रयोग करना चाहिए। यह आईलाइनर आपको रोलर या फिर पेंसिल नुमा पैटर्न में मिलेगा। आप इससे आसानी से आंखों पर लाइन ड्रॉ कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप काजल का प्रयोग करके भी आईलाइनर लगा सकती हैं।
एक्सपायर्ड आईलाइनर लगाना
कई लोगों को भ्रम होता है कि आईलाइनर कितने भी पुराने हो जाएं, मगर उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है मगर ऐसा नहीं है, यदि आईलाइनर पुराना हो गया है तो आपको उसे नहीं इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। कुछ आईलाइनर तो एक्स्पायर होने को बाद ट्रांसपेरेंट से हो जाते हैं और उनका काला रंग अलग हो जाता है और पानी अलग से नजर आने लगता है।
एप्लीकेटर की जगह किसी और से आईलाइनर लगाना
यदि आप सोच रही हैं कि एप्लीकेटर की जगह आप यदि ब्रश या फिर लकड़ी की सींक से आईलाइनर लगा सकती हैं, तो आपको बता दें कि यह बहुत ही खतरनाक इरादा है क्योंकि एप्लीकेटर को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि उससे आप जब आईलाइनर लगाती हैं, तो चोट लगने का डर नहीं रहता है। वहीं आप यदि किसी और साधन से आईलाइनर लगाएंगी तो आईलाइनर ठीक से लगेगा भी नहीं और इससे आपकी आंखों पर चोट भी लग सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने के लिए ये मेकअप टिप्स आएंगी आपके बेहद काम
आईलाइनर लगाने के बाद आंखों को मसलना
आईलाइनर लगाने के बाद यदि आपको उसके सूखने तक थोड़ी उलझन सी महसूस होती है, तो सब्र कर लें। आईलाइनर को सूखने 2 मिनट से भी कम समय लगता है। यदि आईलाइनर लगाने के बाद आप आंखों को थोड़ा भी मसलती हैं या टच करती हैं, तो आपका आईलाइनर बिगड़ सकता है। आईलाइनर जब सूख भी जाए तो आंखों को मसलने से बचें क्योंकि इससे भी आपका आईलाइनर खराब हो सकता है।
अपनी आंखों के शेप के आधार पर आईलाइनर न लगाना
आपकी आंखें कैसे भी शेप की हों मगर आपको आईलाइनर से आंखों का शेप बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से कई बार आपकी आंखों का शेप बिगड़ भी सकता है। हां, आप प्रॉपर आई मेकअप से अपनी आंखों को एक अच्छा आकार दे सकती हैं।
दो आईलाइनर को मिक्स करके लगाना
अगर आपके पास 2 रंग के आईलाइनर हैं, तो आपको उन्हें मिक्स करके आंखों पर नहीं लगाना चाहिए।यदि आप ऐसा करने की कोशिश करेंगी तो आईलाइनर का कलर भी बिगड़ जाएगा और आपकी आंखें भी खराब नजर आएंगी।
आईलाइनर में अन्य चीजों को मिक्स करना
आईलाइनर में गुलाबजल, घी, मॉइस्चराइजर या फिर वैसलीन आदि को कभी भी मिक्स करके न लगाएं। इन सभी के इस्तेमाल से न तो आईलाइनर का कलर अच्छा आएगा और न ही यह ज्यादा वक्त तक टिकेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों