गर्मी में त्वचा को ठंडक पहुचाएंगी ये चीजें

गर्मी में स्किन को कूल रखना जरूरी है। वरना, चेहरे पर मुंहासे की समस्या हो सकती है। आप चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-16, 13:41 IST
apply these things on face during summer coolling effect

गर्मी के दौरान तेज धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग, सनबर्न और जलन की समस्या हो जाती है। इसके कारण त्वचा पर खुजली होने लगती है। ऐसे में त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाली चीज है बेहद लाभदायक होती हैं। गर्मी के मौसम में स्किन को कूल रखना जरूरी है। वरना, त्वचा पर दाने निकल सकते हैं।

त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए आपको किसी ट्रीटमेंट, न ही महंगी क्रीम की जरूरत है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती है। चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वे चीजें, जो त्वचा को ठंडक पहुंचाती हैं।

खीरा का करें इस्तेमाल

how to use cucumber for cooling effectगर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। खीरे में कूलिंग इफेक्ट होते हैं, जिससे स्किन रिफ्रेश नजर आती है। आप चेहरे पर खीरे के टुकड़े लगा सकती हैं। इसके अलावा खीरे को कद्दूकस करके, रूई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।

चेहरे पर खीरा लगाने से न केवल ठंडक मिलती है, बल्कि अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पोर्ट्स हैं तो इसके रोजाना इस्तेमाल से यह हल्के हो जाएंगे। गर्मी में टैनिंग की समस्या आम है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए खीरे का रस फायदेमंद होता है।

चंदन पाउडर आएगा काम

how to use chandan powder for cooling effect

गर्मी में त्वचा पर पसीना बेहद आता है। चेहरे पर चंदन का लेप लगाने से त्वचा को ठंडक पहुंचती है। आप दो चम्मच चंदन के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर इसका लेप बना सकती हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए, तब पानी से चेहरा धो लें।

चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगाने से मुंहासे की समस्या कम होती है। इसके अलावा, अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो ऐसे में चंदन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, स्किन टोन को निखारने के लिए भी चंदन एक असरदार घरेलू उपाय है।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में त्वचा रहेगी खिली-खिली, ये 10 स्किन केयर टिप्स अपनाएं

दही

how to use curd for cooling effectचेहरे पर दही का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर गर्मी में दही लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे मिलते हैं। दही स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ गहराई से साफ करने में मदद करता है। यही नहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो दही लगाने से फायदा होगा। आप दही में हल्दी और बेसन जैसी चीजें मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। (चेहरे पर दही लगाने के फायदे)

इसे भी पढ़ें:चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने के लिए ये स्किन केयर रूटीन आएगा आपके काम

ये भी जानें

  • आप त्वचा पर एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं। यह जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। आप डायरेक्ट या जेल में कोई अन्य चीज मिलाकर इसका उपयोग कर सकती हैं।
  • गुलाब जल में भी कूलिंग इफेक्ट्स होते हैं। गर्मी के दौरान आप इसका उपयोग चेहरे पर कर सकती हैं।
  • गर्मी के मौसम में हाइड्रेटिंग शीट मास्क का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करेगा।
  • बर्फ से त्वचा को मसाज दें। एक साफ कपड़े में बर्फ को लपेट लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन ग्लो करती है। साथ ही, त्वचा ठंडी रहती है। इसलिए समर स्किन केयर रूटीन में आपको बर्फ को शामिल करना चाहिए।

नोट: इस आर्टिकल में बताए गए उपयोग सुरक्षित हैं, लेकिन आपको इनका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए। साथ ही, एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP