हर महिला का यही सपना होता है कि उसकी स्किन हमेशा स्वस्थ और दमकती हुई रहे, लेकिन प्रदूषण, धूप और धूल की वजह से स्किन बेजान हो जाती है। ऐसे में महिलाएं अपनी स्किन की हेल्थ को लेकर काफी अवेयर हो जाती हैं और अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के उपाय करती हैं जैसे- महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करना, फेशियल या फिर स्क्रब करना आदि। हालांकि, कुछ महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय कई तरह के घरेलू नुस्खे भी अपनाती हैं।
अगर आप भी इन महिलाओं में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए चेहरे पर इंस्टेंट और नेचुरल ग्लो लाने का उपयोगी नुस्खा लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं। बता दें कि यह नुस्खा है स्किन पर सेब के छिलकों का इस्तेमाल करना। जी हां, चमकदार त्वचा पाने के लिए सेब का छिलका कारगर साबित हो सकता है। आप इसका पाउडर फेशियल मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
फेशियल करने से पहले आप अपने चेहरे से मेकअप हटा लें और चेहरे को एक सौम्य क्लींजर की सहायता से अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद अपनी त्वचा को पूरी तरह से सूखने दें। (घर में फ्री में बनाएं ये 5 तरह के मेकअप रिमूवर)
इसे ज़रूर पढ़ें-चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए घर पर झटपट बनाएं ये उबटन
फेशियल शुरू करने से पहले आपको घर पर ही सेब के छिलकों की सहायता सेएकनेचुरल मास्क तैयार करनाहोगा, कैसे आइए जानते हैं।
यह विडियो भी देखें
इस मास्क को बनाने के बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और इसे लगभग 25 मिनट तक लगा रहने दें। फिर अपने चेहरे की अच्छी तरह से मसाज करें ताकि आपके चेहरे की सारी गंदगी निकल जाए। (बर्फ से कम होगी ओपन पोर्स की समस्या)
अपने चेहरे की अच्छी तरह से मसाज करने के बाद आप अपना चेहरा धो सकती हैं। चेहरा धोने के लिए आप नॉर्मल पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप अपने चेहरे को अधिक गर्म पानी से धोने की गलती न करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-DIY: ग्लोइंग स्किन के लिए सेब के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल
फेशियल करने के बाद, अब आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से सुखा लें और फिर मॉइस्चराइजर या कोई सनस्क्रीन लगा लें।
इसे आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।