herzindagi
ice cubes  shrink  pores

बर्फ से कम होगी ओपन पोर्स की समस्या

बहुत तलाशने पर भी ओपन पोर्स की समस्या का सॉल्यूशन नहीं मिल रहा है तो आप भी आर्टिकल में बताई गई फ्री की टिप को एक बार ट्राई करके देख सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-04-27, 16:20 IST

कई महिलाओं को चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या हो जाती है। आमतौर पर जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें यह समस्‍या ज्‍यादा होती है। मगर ऐसा नहीं है की ड्राई स्किन वाली महिलाएं ओपन पोर्स की समस्या से बच जाती हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने का समाधान भी महिलाएं तलाशती रहती हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो ओपन पोर्स की समस्या से राहत दिलाने का दावा करते हैं। कुछ प्रोडक्‍ट्स वाकई बहुत अच्छे भी होते हैं, मगर आप इस समस्या का उपचार कुदरती तरीके से भी कर सकती हैं।

बेस्‍ट बात तो यह है कि इसके लिए आपको केवल बर्फ की जरूरत है। मगर बर्फ के लिए साधारण पानी की जगह आप स्‍पेशल मिश्रण तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में बातएंगे, जो वाकई आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।

इसे जरूर पढ़ें-ग्लास स्किन के लिए करें आइस वाटर फेशियल, जानें फायदे

Ice  Cubes  For  Face

सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

  • सबसे पहले कॉफी पाउडर को छान कर पानी में अच्छी तरह से फेंट लें।
  • अब एक बाउल में पानी लें और उसमें फिटी हुई कॉफी को मिक्‍स कर दें।
  • इसके बाद मिश्रण में शहद डालें और साथ ही गुलाब जल (गुलाब जल का इस्तेमाल) भी मिक्‍स करें।
  • अब आपको इस मिश्रण को आइस ट्रे में डालना है।
  • इसके बाद आपको इस मिश्रण की बर्फ जमानी है।
  • आइस क्‍यूब्‍स तैयार होने के बाद आप इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।

Open  Pores  Ke  Liye  barf  Ka  Upay

कैसे करें बर्फ से चेहरे की सिकाई?

  • सबसे पहले चेहरे को वॉश कर लें। अगर आपने कोई मॉइस्‍चराइजर लगाया हुआ है तो फेसवॉश से चेहरे को साफ करें।
  • अब आप एक कॉटन का पतला कपड़ा लें और उसमें आइस क्‍यूब्‍स को रखें।
  • आइस क्‍यूब्‍स को चेहरे पर लगाएं और बहुत देर तक एक ही स्थान पर बर्फ को न लगाएं रखें।
  • 5 मिनट तक चेहरे की सिकाई करने के बाद साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर लें।
  • बाद में आप चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्‍चराइजर लगाएं और लाइट मसाज करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- कपड़ों से रिंकल्स हटाने से लेकर बच्चों को दवा देने में मदद करती है आइस क्यूब, जानिए

चेहरे पर आइस क्‍यूब्‍स लगाने के फायदे जानें

  • कोल्‍ड कंप्रेसर के कारण त्वचा के बड़े रोम छिद्र आकार में कुछ छोटे नजर आने लग जाएंगे। यदि आप नियमित इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाती हैं तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। मगर यह नुस्‍खा ओपन पोर्स की समस्या को जड़ से खत्म नहीं करता है, केवल कुछ वक्त के लिए राहत देता है।
  • आइस क्‍यूब्‍स में कॉफी मिले होने के कारण त्वचा में चमक भी आ जाती है। दरअसल, कॉफी में ढेरों एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा पर चिपकी डेड स्किन की परत को रिमूव करते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इन आइस क्‍यूब्‍स में शहद मिला है, जो आपकी त्‍वचा को डीप मॉइश्चराइज करेगा और कोल्ड कंप्रेसर के कारण त्वचा को ड्राई नहीं होने देगा।
  • अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं तो नियमित आइस क्‍यूब्‍स का इस्तेमाल करने पर वह भी हल्के पड़ जाएंगे।
  • अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो ध्‍यान रखें कि आपको बर्फ से चेहरे को रगड़ना नहीं है बल्कि बर्फ से चेहरे की सिकाई करनी है, ऐसा करने से मुंहासों की वजह से आई सूजन भी काफी हद तक कम हो जाती है।

कब लगाएं चेहरे पर आइस क्‍यूब्‍स?

चेहरे पर आइस क्‍यूब्‍स लगाने के लिए रात का वक्त सबसे अच्‍छा होता है, जब आप सोने जा रही हों उससे पहले आइस क्‍यूब्‍स से चेहरे की मसाज करें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे आपकी त्वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है।

उम्‍मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।