कई महिलाओं को चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या हो जाती है। आमतौर पर जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें यह समस्या ज्यादा होती है। मगर ऐसा नहीं है की ड्राई स्किन वाली महिलाएं ओपन पोर्स की समस्या से बच जाती हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने का समाधान भी महिलाएं तलाशती रहती हैं।
वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं, जो ओपन पोर्स की समस्या से राहत दिलाने का दावा करते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स वाकई बहुत अच्छे भी होते हैं, मगर आप इस समस्या का उपचार कुदरती तरीके से भी कर सकती हैं।
बेस्ट बात तो यह है कि इसके लिए आपको केवल बर्फ की जरूरत है। मगर बर्फ के लिए साधारण पानी की जगह आप स्पेशल मिश्रण तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में बातएंगे, जो वाकई आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।
इसे जरूर पढ़ें-ग्लास स्किन के लिए करें आइस वाटर फेशियल, जानें फायदे
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- कपड़ों से रिंकल्स हटाने से लेकर बच्चों को दवा देने में मदद करती है आइस क्यूब, जानिए
चेहरे पर आइस क्यूब्स लगाने के लिए रात का वक्त सबसे अच्छा होता है, जब आप सोने जा रही हों उससे पहले आइस क्यूब्स से चेहरे की मसाज करें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे आपकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।