इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे अपनी तारीफ सुनना पसंद न हो। खासतौर पर हर महिला चाहती है कि हर ओर उसकी सुंदरता के चर्चा हों। मगर कहते हैं न खिलती हुई कलियों का एक मौसम होता है और तब वे बहुत खूबसूरत लगती हैं। इसी तरह से महिलाएं भी यौवन में जितनी खूबसूरत नजर आती है उतनी बढ़ती हुई उम्र में भी नजर आएं यह जरूरी नहीं है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ त्वचा भी फूलों की तरह मुरझाने लगती है। कई बार तो उम्र से पहले ही त्वचा पर उम्र की लकीरें नजर आने लग जाती हैं, ऐसे में जवां दिखने के लिए हम महिलाएं केमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित होने लगती हैं। हालांकि, कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स वाकई में काफी असरदार होते हैं, मगर यह इतने महंगे आते हैं कि हम बार-बार इन्हें नहीं खरीद सकते हैं।
ऐसे में जब हम कोरियन ड्रामा की एक्ट्रेसेस को देखते हैं कि ज्यादा उम्र में भी वह जवां-जवां नजर आ रही हैं, तो हमारा मन भी उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहता है। आज हम आपको एक ऐसा कोरियन ब्यूटी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा को जवां दिखाने के साथ ही चमकदार और स्मूथ भी बनाएगा।
इस विषय में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की वह कहती हैं, "कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में चावल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। वैसे चावल एंटी एजिंग भी होता है। इसलिए आप घर पर ही चावल के ऐसे फेस मास्क बना सकती हैं, जो आपकी त्वचा में कसाव लाएंगे और आपको उम्र से कम दर्शाएंगे।"
चावल और एलोवेरा फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चावल का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
सबसे पहले चावल को पानी से साफ कर लें और फिर उसे सुखा लें। इसके बाद आप इसे पीस कर पाउडर तैयार करें। इस पाउडर में एलोवेरा जेल डालें। फिर इस मिश्रण में आप विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें। अब एक फाइन पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस फेस मास्क को हफ्ते में कम से कम 2 बार चेहरे पर जरूर लगाएं।
नोट- इस फेस मास्क को चेहरे पर 10 मिनट से अधिक न रखें और कभी भी इसे लगाकर पंखे के नीचे न बैठें। यदि फेस मास्क पूरी तरह से चेहरे पर सूख जाता है, तो उसे रिमूव करना बहुत ही मुश्किल होता है।
फायदा- एलोवेरा जेल में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा को ड्राईनेस से बचाती हैं और बिना किसी खिंचाव के त्वचा में कसाव बनाए रखती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए इस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का करें इस्तेमाल
चावल और शहद फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चावल का माढ़
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
एक पतीले में मुट्ठी भर चावल उबाल लें। इसका माढ़ फेंकने के स्थान पर एक अलग बर्तन में निकालकर रख लें। फिर आप इस माढ़ में शहद और विटामिन-ई कैप्सूल को मिक्स करके डालें। अब आप एक फाइन पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें। अब 10 से 15 मिनट के लिए आप इस होममेड चावल के फेस पैक को चेहरे पर लगा कर रखें और फिर आप चेहरे को वॉश कर सकती हैं।
नोट- अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको इस पेस्ट में नींबू के रस की 5 बूंदे भी मिक्स कर लेनी चाहिए। इससे त्वचा में निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है।
फायदा- शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आप यह फेस पैक हफ्ते में दो बार लगाती हैं, तो त्वचा पर कसाव के साथ ही निखार भी आ जाएगा। यदि आपको टैनिंग की दिक्कत है तो वह भी इस फेस पैक को लगाने से कम हो जाएगी।
चावल और गुलाबजल फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच उबला हुआ चावल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
विधि
आधी कटोरी चावल को उबाल लें और फिर उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में गुलाबजल मिक्स करें और नींबू का रस भी मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। 15 मिनट इस फेस पैक को सूखने के बाद चेहरे को वॉश कर लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगा सकती हैं।
नोट- ड्राई स्किन है तो फेस पैक में थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिक्स किया जा सकता है। यह फेस पैक आपकी ड्राई और डैमेज त्वचा को रिपेयर करने में भी फायदेमंद है।
फायदा- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा का ढीलापन दूर होगा और चेहरे पर अनोखी चमक भी आ जाएगी।
नोट- ऊपर बताए गए सभी नुस्खे आप स्किन पैच टेस्ट के बाद ही ट्राई करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इन नुस्खों के प्रयोग से आपको तुरंत फायदा होगा। यह नुस्खे केवल एक विकल्प हैं, जिनका प्रयोग आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों