हल्दी को हम सभी सिर्फ खाने का हिस्सा ही नहीं बनाते हैं, बल्कि यह आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी को अक्सर हम बतौर फेस पैक इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन हल्दी का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन ग्लोइंग स्किन पाने के लिए और तरह-तरह की ब्यूटी प्रोब्लम्स से निपटने में हल्दी काफी मददगार साबित हो सकती है। अमूमन लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए पार्लर जाकर हजारों रुपये के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं, जबकि आप अपनी किचन का रुख करके स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकती हैं।
जी हां, चाहे फटे होंठों की समस्या हो या फिर डार्क अंडरआर्म्स ने आपको परेशान कर दिया हो, हल्दी हर ए परेशानी का आसान व देसी इलाज है। चूंकि इसमें केमिकल नहीं होते हैं, इसलिए आपको अपनी स्किन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हल्दी से जुड़े कुछ ऐसे ही ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके बेहद काम आ सकते हैं-
डार्क होठों के लिए बनाएं हल्दी लिप बाम
अगर आपके होंठ डार्क हैं और इसलिए आपका चेहरा उतना अच्छा नहीं लगता है तो ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल करें। हल्दी पिग्मेंटेशन कम करती है, जिससे होंठों का कालापन दूर होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चुटकी हल्दी में आधा चम्मच शहद व 3-4 बूंद नारियल तेल डालकर मिक्स करें। आप हर रात सोने से पहले इसे होंठों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको अंतर नजर आने लगेगा।
डार्क अंडरआर्म से मिलेगा छुटकारा
अगर डार्क अंडरआर्म की वजह से आप अपने फेवरिट आउटफिट को नहीं पहन पा रही हैं तो आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी व एक चम्मच दही डालकर मिक्स करें। इस पेस्ट को अंडरआर्म पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथ से गोल-गोल रगड़ें और फिर धो लें। यह शरीर की दुर्गंध को दूर करने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को हटाता है। जिससे अंडरआर्म के कालेपन से छुटकारा मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें - Dark Lips: मौसम बदला और काले हो गए आपके गुलाबी होंठ? आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स
फटी एड़ियों से मिलेगा छुटकारा
फटी एड़ियों पैरों को फिर से मुलायम बनाने के लिए आप हल्दी में शहद व मलाई मिक्स करके लगाएं। मलाई स्किन को हाइड्रेट करती है, हल्दी घाव भरती है और शहद आराम देता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद व एक चम्मच मलाई मिक्स करें। इसे एड़ियों पर मोटी परत लगाएं। करीबन 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर मोजे पहन लें।
डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा
हल्दी आपके बालों का भी ख्याल रखती है। दरअसल, हल्दी एंटीफंगल होती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या से आराम मिलता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच नारियल तेल में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालकर
मिक्स करें। इसे हल्का गरम करके स्कैल्प मसाज करें। करीबन 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू कर लें।
इसे जरूर पढ़ें - 14 दिनों तक हल्दी का सेवन करने से शरीर में क्या बदलाव होगा?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों