डार्क थाइज के कारण नहीं पहन पाती है शॉर्ट्स तो दादी मां के ये 4 नुस्‍खे ट्राई करें

थाइज के कालेपन के कारण शॉर्ट ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं तो आप दादी मां के इन नुस्‍खों को अपनाकर इस समस्‍या से आसानी से बच सकती हैं। 

daadi maa remedies for dark thighs main
daadi maa remedies for dark thighs main

कई महिलाओं की थाई मोटी होने के कारण आपस में रगड़ने से डार्कनेस की समस्‍या होती है। लेकिन कई महिलाएं शरीर के आंतरिक भागों पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान नही देती है इससे भी यह समस्‍या हो सकती है। कारण चाहे कोई भी हो लेकिन इन सभी चीजों के चलते महिलाएं शॉर्ट और हाई स्‍लीट ड्रेसेस नहीं पहन पाती है। जी हां महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने पर तो पूरा ध्‍यान देती हैं, लेकिन अंदरुनी हिस्‍सों को भूल जाती है। लेकिन कुछ तरह की ड्रेसेस पहनने पर यह दिखाई देने लगते हैं और ऐसे में यह तो महिलाएं इन्‍हें छिपाने लगती हैं या फिर शॉर्ट्स पहनने से बचती हैं। अगर आपकी भी यही समस्‍या हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपके लिए दादी मां के कुछ नुस्‍खे लेकर आए हैं जिन्‍हें इस्‍तेमाल करके आप आसानी से थाई के कालेपन को दूर कर सकती हैं। और इन नुस्‍खों की सबसे अच्‍छी बात यह है कि पूरी तरह से नेचुरल हैं और दादी मां के आजमाए हुए हैं। लेकिन सबसे पहले हम थाई के कालेपन के कारणों के बारे में जान लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट के कारण नहीं पहन पाती हैं शॉर्ट ड्रेसेस तो नींबू से करें कम

थाइज के कालेपन के कारण

  • एक्‍सरसाइज करते समय थाइज का आपस में रगड़ना, यह चलने स्किन का पतला, खुजलीदार और काला पड़ जाना। हार्मोनल असंतुलन भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) से परेशान महिलाओं को यह समस्‍या हो सकती है।
  • हार्मोनल ओरल गर्भ निरोधकों से समस्‍या हो सकती हैं।
  • सन एक्सपोजर।
  • ड्राई स्किन।
  • अगर आप टाइट कपड़े पहनती हैं तो थाइज के रगड़ने वह काली हो सकती है।

नींबू का रस और नारियल तेल

lemon oil coconut dark inner thigh

हम सभी जानते हैं कि नींबू विटामिन सी का एक प्रमुख स्रोत है जो हमें हाइपरपिग्मेंटेशन के ट्रीटमेंट में हेल्‍प करता है। और नारियल का तेल एक बहुत अच्‍छा मॉइस्चराइज़र है जो थाइज को सॉफ्ट रखने में हेल्‍प करता है।

स्क्रब बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • नींबू के रस के साथ नारियल तेल को मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और 10 मिनट के लिए उसे हिस्‍से पर मसाज करें।
  • इसे गर्म पानी से धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार करें।

ओटमील दही स्क्रब

oatmeal scrub dark inner thigh

यह स्क्रब बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें ओटमील और दही के तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। ओटमील का इस्‍तेमाल एक्जिमा और अन्य त्‍वचा की समस्‍याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यह चीनी की तुलना में एक बहुत अच्‍छा एक्सफ़ोलिएंट है। साथ ही दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन की हेल्‍थ को बेहतर बनाने में हेल्‍प करता है। यहां से Quaker Oats Pouch, 185 रुपये में 1 किलो यहां से खरीदें

स्क्रब बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • ओटमील और दही को समान मात्रा में लेकर मिला लें।
  • फिर इस पेस्‍ट को स्किन के डार्क हिस्‍से पर लगाएं और धीरे से स्‍क्रब करें।
  • ड्राई होने के बाद इसे धो लें।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

baking soda dark inner thigh

यह आपकी त्वचा को लाइट और एक्सफोलिएट करने में हेल्‍प करता है, लेकिन फिर आपको इस उपाय का उपयोग करते समय एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बेकिंग सोडा त्वचा के लिए हार्ड होता है। यह त्वचा में जलन पैदा कर सकता है और कुछ तरह की त्‍वचा के लिए अच्‍छा नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें: ज्‍यादा चलने से आपकी थाइस पर भी पड़ते है रैशेज तो ये 6 घरेलू टिप्‍स अपनाएं

बेकिंग सोडा स्क्रब बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • बेकिंग सोडा और पानी को समान अनुपात में मिलाएं।
  • थाई पर एक पतली परत लगाकर, इसे 15 मिनट तक रहने दें।
  • ड्राई होने दें फिर साफ कर लें।

एलोवेरा जैल

aloe vera gel for dark thighs

यह अद्भुत जैल अपकी स्किन की कई तरह की समस्‍याओं को दूर करने में हेल्‍प करता है साथ ही स्किन का कालापन दूर करने में भी आपकी हेल्‍प करता है। खादी प्राकृतिक आयुर्वेदिक एलोवेरा जैैल (पारदर्शी), 200 ग्राम को यहां से 160 रुपये में खरीदें

बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • इसे एक लोशन की तरह स्किन पर लगा लें और इसे स्किन में अंदर जाने दें।
  • आपको इसे साफ करने की जरूरत नहीं है।
  • इसे रोजाना करें।

अगर आप भी थाइज के कालेपन से परेशान हैं तो दादी मां के इन नुस्‍खों को अपनाने से आप इसे कुछ ही दिनों में दूर कर सकती हैं।

कई महिलाओं की थाई मोटी होने के कारण आपस में रगड़ने से डार्कनेस की समस्‍या होती है। लेकिन कई महिलाएं शरीर के आंतरिक भागों पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान नही देती है इससे भी यह समस्‍या हो सकती है। कारण चाहे कोई भी हो लेकिन इन सभी चीजों के चलते महिलाएं शॉर्ट और हाई स्‍लीट ड्रेसेस नहीं पहन पाती है। जी हां महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने पर तो पूरा ध्‍यान देती हैं, लेकिन अंदरुनी हिस्‍सों को भूल जाती है। लेकिन कुछ तरह की ड्रेसेस पहनने पर यह दिखाई देने लगते हैं और ऐसे में यह तो महिलाएं इन्‍हें छिपाने लगती हैं या फिर शॉर्ट्स पहनने से बचती हैं। अगर आपकी भी यही समस्‍या हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपके लिए दादी मां के कुछ नुस्‍खे लेकर आए हैं जिन्‍हें इस्‍तेमाल करके आप आसानी से थाई के कालेपन को दूर कर सकती हैं। और इन नुस्‍खों की सबसे अच्‍छी बात यह है कि पूरी तरह से नेचुरल हैं और दादी मां के आजमाए हुए हैं। लेकिन सबसे पहले हम थाई के कालेपन के कारणों के बारे में जान लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट के कारण नहीं पहन पाती हैं शॉर्ट ड्रेसेस तो नींबू से करें कम

थाइज के कालेपन के कारण

  • एक्‍सरसाइज करते समय थाइज का आपस में रगड़ना, यह चलने स्किन का पतला, खुजलीदार और काला पड़ जाना। हार्मोनल असंतुलन भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) से परेशान महिलाओं को यह समस्‍या हो सकती है।
  • हार्मोनल ओरल गर्भ निरोधकों से समस्‍या हो सकती हैं।
  • सन एक्सपोजर।
  • ड्राई स्किन।
  • अगर आप टाइट कपड़े पहनती हैं तो थाइज के रगड़ने वह काली हो सकती है।

नींबू का रस और नारियल तेल

lemon oil coconut dark inner thigh

हम सभी जानते हैं कि नींबू विटामिन सी का एक प्रमुख स्रोत है जो हमें हाइपरपिग्मेंटेशन के ट्रीटमेंट में हेल्‍प करता है। और नारियल का तेल एक बहुत अच्‍छा मॉइस्चराइज़र है जो थाइज को सॉफ्ट रखने में हेल्‍प करता है।

स्क्रब बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • नींबू के रस के साथ नारियल तेल को मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और 10 मिनट के लिए उसे हिस्‍से पर मसाज करें।
  • इसे गर्म पानी से धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार करें।

ओटमील दही स्क्रब

oatmeal scrub dark inner thigh

यह स्क्रब बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें ओटमील और दही के तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। ओटमील का इस्‍तेमाल एक्जिमा और अन्य त्‍वचा की समस्‍याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यह चीनी की तुलना में एक बहुत अच्‍छा एक्सफ़ोलिएंट है। साथ ही दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन की हेल्‍थ को बेहतर बनाने में हेल्‍प करता है। यहां से Quaker Oats Pouch, 185 रुपये में 1 किलो यहां से खरीदें

स्क्रब बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • ओटमील और दही को समान मात्रा में लेकर मिला लें।
  • फिर इस पेस्‍ट को स्किन के डार्क हिस्‍से पर लगाएं और धीरे से स्‍क्रब करें।
  • ड्राई होने के बाद इसे धो लें।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

baking soda dark inner thigh

यह आपकी त्वचा को लाइट और एक्सफोलिएट करने में हेल्‍प करता है, लेकिन फिर आपको इस उपाय का उपयोग करते समय एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बेकिंग सोडा त्वचा के लिए हार्ड होता है। यह त्वचा में जलन पैदा कर सकता है और कुछ तरह की त्‍वचा के लिए अच्‍छा नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें: ज्‍यादा चलने से आपकी थाइस पर भी पड़ते है रैशेज तो ये 6 घरेलू टिप्‍स अपनाएं

बेकिंग सोडा स्क्रब बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • बेकिंग सोडा और पानी को समान अनुपात में मिलाएं।
  • थाई पर एक पतली परत लगाकर, इसे 15 मिनट तक रहने दें।
  • ड्राई होने दें फिर साफ कर लें।

एलोवेरा जैल

aloe vera gel for dark thighs

यह अद्भुत जैल अपकी स्किन की कई तरह की समस्‍याओं को दूर करने में हेल्‍प करता है साथ ही स्किन का कालापन दूर करने में भी आपकी हेल्‍प करता है। खादी प्राकृतिक आयुर्वेदिक एलोवेरा जैैल (पारदर्शी), 200 ग्राम को यहां से 160 रुपये में खरीदें

बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • इसे एक लोशन की तरह स्किन पर लगा लें और इसे स्किन में अंदर जाने दें।
  • आपको इसे साफ करने की जरूरत नहीं है।
  • इसे रोजाना करें।

अगर आप भी थाइज के कालेपन से परेशान हैं तो दादी मां के इन नुस्‍खों को अपनाने से आप इसे कुछ ही दिनों में दूर कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP