सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन के लिए अपनाएं ये 'Morning Skin Care Routine'

रूखी त्वचा से परेशान हैं तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस आसान मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन को अपना कर देखें। 

what  to  take  for  extremely  dry  skin
what  to  take  for  extremely  dry  skin

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा को रूखा बनाती हैं। खासतौर पर सर्दियों का मौसम ड्राई स्किन वालों के लिए काफी मुसीबत पैदा कर देता है। हालांकि, इस मौसम में त्वचा की एक्‍सट्रा केयर की जाए तो उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

बाजार में भी विंटर स्किन केयर ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की आपको अच्‍छी रेंज मिल जाएगी। मगर जिन लोगों की त्वचा हद से ज्यादा रूखी होती है, उन्हें इस मौसम में और भी अधिक सतर्क रहना पड़ता है। अगर आपको केवल मॉइश्चराइजर लगाने से फायदा नहीं पहुंच रहा है और अपने लिए कोई कुदरती तरीका तलाश रही हैं, तो घर पर ही आप विंटर स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन को फायदा पहुंचाने वाले स्किन केयर रूटीन के बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से जाना। वह कहती हैं, 'सुबह उठते ही केवल 3 स्किन केयर स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप अपनी त्वचा को फायदा पहुंचा सकती हैं।'

dry  skin  in  winters  care  routine

स्‍टेप-1

त्‍वचा की क्‍लीनिंग

रेनू जी कहती हैं, 'अमूमन महिलाएं जिनकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई होती है, उन्हें सो कर उठने के बाद त्वचा में बहुत अधिक खिंचाव महसूस होता है। ऐसे में सबसे पहले आपको चेहरे की क्‍लीनिंग करनी चाहिए।' चेहरे की क्‍लीनिंग के लिए रेनू जी रॉ मिल्क को सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन बताती हैं। वह कहती हैं, 'रॉ मिल्क फैट से भरा हुआ होता है। वहीं उबालने के बाद दूध का फैट कम हो जाता है।' रेनू जी कच्चे दूध से चेहरे को साफ करने का एक आसान तरीका भी बताती हैं-

सामग्री

  • 1 कप कच्‍चा दूध
  • 1 कम गुनगुना पानी
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • कच्‍चे दूध में गुनगुना पानी मिक्‍स करें।
  • फिर इसमें विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें।
  • अब इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • 5 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर बचे हुए दूध के मिश्रण से चेहरे को साफ करें।
  • इसके बाद चेहरे को टॉवल से आहिस्‍ता-आहिस्‍ता पोछ लें।
dry  skin  care

स्‍टेप-2

चेहरे की मसाज

त्वचा यदि हद से ज्यादा रूखी है तो केवल मॉइश्चराइजर लगाने से काम नहीं बनेगा। मॉइश्चराइजर का असर कुछ ही देर में कम हो जाता है और त्वचा दोबारा से ड्राई होने लग जाती है। ऐसे में आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। रेनू जी त्वचा पर शहद का इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं-

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 5 बूंद नारियल का तेल

विधि

  • शहद और नारियल के तेल को मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण से 2 मिनट चेहरे की मसाज करें।
  • इस मसाज के बाद 5 मिनट तक मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें।
expert on  extremely  dry  skin

स्‍टेप-3

डीप मॉइस्चराइजिंग

विंटर ड्राई स्किन केयर रूटीन के आखिरी स्‍टेप में आपको चेहरे की डीप मॉइस्चराइजिंग करनी है। इसके लिए आप दूध की मलाई का प्रयोग कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच मलाई
  • 5 ड्रॉप बादाम का तेल

विधि

  • मलाई अगर फ्रेश होगी तो बहुत ही अच्छी बात है, कोशिश करें कि ठंडी और बहुत दिनों से रखी हुई मलाई प्रयोग न करें।
  • मलाई में बादाम का तेल मिक्स करें और इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • इस मिश्रण को इस तरह से चेहरे पर लगाएं कि त्वचा इसे सोख ले।
  • इसके बाद आपको चेहरे पर कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण हुआ है, तो पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें। इतना ही नहीं, बिना स्किन पैच टेस्ट के इस स्किन केयर रूटीन को न अपनाएं।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP