ऐसे कई लोग होते हैं, जिनकी यह इच्छा होती है कि वे विदेश जाकर पढ़ाई करें। एक बेहतर डिग्री की मदद से उनके तरक्की के रास्ते भी खुल जाते हैं। हालांकि, हर किसी का सपना पूरा हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा होती है, लेकिन किसी ना किसी कारणवश उनकी राह में अड़चनें आ जाती हैं। ऐसे में व्यक्ति निराश हो जाता है।
हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा हो। लेकिन अब आपको दुखी या परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसे कई वास्तु के उपाय होते हैं, जिन्हें अपनाने से आपको यकीनन लाभ मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपके विदेश जाकर पढ़ाई करने की संभावनाएं कई गुना बढ़ सकती हैं-
करें गायत्री मंत्र का जाप
गायत्री मंत्र का जाप करने से विद्यार्थियों को ना केवल अच्छे विचार आते हैं, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मकता भी बढ़ती है। इसलिए, जब आप सुबह उठते हैं तो उस समय अपने घर के पूर्व दिशा की खिड़की खोलें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके गायत्री मंत्र का जाप करें। अगर पूर्व दिशा में खिड़की नहीं है तो आप छत पर जा सकते हैं या फिर पार्क में भी जा सकते हैं।
प्लास्टिक के सामान से बचें
चूंकि स्टडी टेबल आपकी पढ़ाई से जुड़ी है, इसलिए इसका गहरा प्रभाव आपकी शिक्षा पर पड़ता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप अपनी स्टडी टेबल पर किसी तरह का प्लास्टिक का सामान रखने से बचें।
कोशिश करें कि आप प्लास्टिक की जगह कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अगर शोपीस रखना चाहते हैं तो प्लास्टिक की जगह लकड़ी का बना हुआ शोपीस रखें।
इसे जरूर पढ़ें-विदेश में बसना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आजमाएं
उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें डॉक्यूमेंट
आपको विदेश में जिस कोर्स में दाखिला लेना है या फिर आपकी स्टडी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को आप हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। इससे इनमें पॉजिटिविटी बनी रहती है और आपके विदेश जाने के आसार अधिक बनते हैं। वहीं, अगर आपको कोई मेडल या अवॉर्ड मिला है, तो उन्हें हमेशा उत्तर दिशा में रखें।(अपनाएंगे यह वास्तु टिप्स, विदेश जाने का जल्द बनेगा योग)
बेकार की चीजों से बचें
हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने बेड या स्टडी टेबल के आसपास बेकार की चीजें ना रखें। बेकार की चीजें जैसे रद्दी, पुरानी टूटी-फूटी चीजें या फिर खराब सामान आपके आसपास के औरा को खराब करता है। जिससे उस जगह पर नेगेटिविटी फैलती है। यह देखने में आता है कि जो लोग अपने बेड या स्टडी टेबल के आसपास इस तरह की बेकार की चीजें रखते हैं, उनके काम बनते-बनते बिगड़ने लगते हैं। आप यकीनन ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।
उत्तर-पूर्व का कोना हो हल्का
हमेशा कोशिश करें कि आप जिस कमरे में रहते हैं या फिर पढ़ाई करते हैं, उसका उत्तर-पूर्व का कोना हमेशा खाली, हल्का और ठंडा होना चाहिए। उत्तर-पूर्व की दिशा पर ध्यान देने से भी विदेश जाकर पढ़ाई करने के रास्ते अग्रसर होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: अच्छी सेहत के लिए घर की किस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल
तो अब आप भी इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाएं। आपको जल्द ही विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका अवश्य मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों