Meen Saptahik Rashifal 1-7 September 2025: मिल सकता है प्रेम प्रस्ताव लेकिन पैसे के खर्च में रखनी होगी सावधानी, पढ़ें मीन राशि वालों के लिए इस हफ्ते क्या कुछ रहेगा खास और करने होंगे क्या उपाय

मीन राशि की महिलाओं की लव लाइफ में इस हफ्ते कोई नया चैप्टर शुरू हो सकता है। वहीं, आर्थिक मामलों में थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है। इस हफ्ते आपको ऑफिस में भी कई पहलुओं पर ध्यान देना होगा।
image
image

Pisces Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक से कुम्भ तक की यात्रा करेगा, जिससे मीन राशि की महिलाओं को सप्ताह की शुरुआत में गहराई से सोचने और अंत में खुद से जुड़े विषयों पर फोकस करने का मौका मिलेगा। शुक्र कर्क राशि में प्रेम और पारिवारिक चर्चाओं को उभार रहा है जबकि मंगल कन्या राशि में कामकाज से जुड़े निर्णयों को तेज बनाएगा। सूर्य और बुध सिंह राशि में रहकर दिनचर्या और कार्यस्थल से जुड़े वार्तालापों को अहम बनाएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?

मीन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

meen rashi horoscope for 1st to 7th september
मीन राशि की अविवाहित महिलाओं के लिए गुरुवार को एक विशेष दिन रहेगा, जब किसी पुराने परिचित या परिपक्व स्वभाव के व्यक्ति से अचानक संपर्क होगा और यह बातचीत धीरे-धीरे रिश्ते का रूप ले सकती है। जो महिलाएं जीवन के दूसरे पड़ाव में साथी की तलाश में हैं उन्हें रविवार को एक नया प्रस्ताव मिलेगा जो गंभीर सोच की मांग करेगा। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को सोमवार को साथी के साथ किसी घर के निर्णय पर असहमति हो सकती है, लेकिन शुक्रवार को संजीदगी से की गई बातचीत रिश्ते को राहत देगी।

मीन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मीन राशि की महिलाओं को इस सप्ताह ऑफिस की राजनीति और कॉर्पोरेट कल्चर के अंतर से दो-चार होना पड़ेगा। सोमवार को बॉस या वरिष्ठ से विचारों का टकराव हो सकता है, लेकिन बुधवार को ठोस तथ्यों के साथ आप अपने पक्ष को साबित करेंगी। जो महिलाएं किसी बड़े संगठन में बदलाव की सोच रही हैं उन्हें शुक्रवार को किसी कनेक्शन के माध्यम से जानकारी मिलेगी जो आगे बढ़ने की राह खोलेगी। बिज़नेस से जुड़ी महिलाएं मंगलवार को साझेदार के साथ खर्च को लेकर चर्चा करें और शनिवार को किसी ग्राहक के साथ पुराना विवाद खत्म करने की कोशिश करें।

मीन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह मीन राशि की महिलाओं के लिए सोच-समझकर चलने का है। सोमवार को किसी सामाजिक या पारिवारिक आयोजन में खर्च की अधिकता चिंता बढ़ाएगी जबकि गुरुवार को किसी जरूरी वस्तु की खरीद में उधारी का सहारा लेना पड़ सकता है। शनिवार को वित्तीय असमानता को लेकर किसी से चर्चा होगी जो सोच बदल देगी। शुक्रवार को पैसों से जुड़े एक पुराने कागजात या निवेश के डॉक्युमेंट पर ध्यान देना जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें-Ekadashi Vrat 2025 List: सितंबर में किन शुभ दिनों में पड़ेगी एकादशी, पूरे साल की सही तिथियों के बारे में यहां लें जानकारी

मीन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

weekly horoscope meen rashi
सेहत के मामले में यह सप्ताह मीन राशि की महिलाओं के लिए सक्रियता की मांग करेगा। सोमवार और मंगलवार को बहुत लंबे समय बाद शुरू किया गया कोई फिटनेस रूटीन शारीरिक थकान ला सकता है, लेकिन गुरुवार तक आदत बनने लगेगी। शुक्रवार को फिजियोथैरेपी या किसी वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली से राहत मिल सकती है। शनिवार को खानपान की लापरवाही पेट की गड़बड़ी या अपच में बदल सकती है इसलिए दोपहर के भोजन पर विशेष ध्यान देना जरूरी होगा।

मीन राशि का साप्ताहिक उपाय (Pisces Weekly Remedies)

मीन राशि की महिलाएं शुक्रवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और घर में तुलसी के पौधे को जल दें। इस सप्ताह का भाग्यशाली रंग आसमानी है और शुभ अंक 3 रहेगा। बुधवार को पांच नारियल जल में बहाएं और किसी जरूरतमंद को चावल का दान करें, जिससे पुराने रुके कार्य गति पकड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-सितंबर का राहु गोचर बदल सकता है किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथाराशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP