herzindagi
vastu for settling abroad

विदेश में बसना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आजमाएं

आपके जीवन में वास्तु का विशेष महत्व है और ये आपको कई समस्याओं से दूर रखने में मदद कर सकता है। आप देश में हों या विदेश में आपके लिए वास्तुशास्त्र की युक्तियां लाभदायक हो सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-07-19, 02:00 IST

हममें से कई लोग विदेश में नौकरी, पढ़ाई के साथ वहां बसने की इच्छा रखते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। कई बार लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं और विदेश जाने की हर एक कोशिश नाकामयाब हो जाती है।

ऐसा भी होता है कि कई बार आपको ऐसा लगता है कि आपके विदेश में बसने की इच्छा पूर्ण होने वाली है, लेकिन बात बनते-बनते बिगड़ जाती है और आपका सपना पूरा नहीं हो पाता है। दरअसल इसका कारण आपके घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है।

वास्तु से जुड़ी कुछ युक्तियां आपके जीवन में खुशहाली लाने के साथ आपके विदेश जाने के योग भी बना सकती हैं। आइए Life Coach और Astrologer, Dr. Sheetal Shaparia से जानें वास्तु के कुछ आसान उपायों के बारे में जिनसे आप जल्द ही विदेश में बसने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

विदेश जाने के लिए पक्षियों से जुड़े उपाय 

vastu remedies for settling abroad

अगर आपका विदेश जानें और वहां बसने का सपना काफी लंबे समय से पूरा नहीं हो पा रहा है तो आप घर में पक्षियों का पिंजरा लाएं और उसमें कम से काम 2 पक्षी रखें। उन्हें घर में एक घंटे रखने और उन्हें दाना खिलाने के बाद पिंजरा खोलकर पक्षियों को उड़ा दें।

इस उपाय से आपके जल्द ही विदेश जाने के योग बनेंगे और आपको वहां बसने का मौका भी मिलेगा। दरअसल पक्षियों की आजादी आपके स्वंत्रता से जुड़ी हुई मानी जाती है और उन्हें खुले आसमान में छोड़ना आपके घर की समृद्धि के लिए सबसे अच्छा उपाय माना जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: अपनाएंगे यह वास्तु टिप्स, विदेश जाने का जल्द बनेगा योग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Sheetal Shaparia - Astrologer, Coffee Cup, & Wine Reading (@sheetalshaparia)

यह विडियो भी देखें

विदेश जाने के लिए उस जगह के नक्शे से जुड़े उपाय

settling abroad vastu tips

आपको विदेश में जिस जगह पर भी जाना है वहां का नक्शा आप हमेशा अपने पास रखें। आप उस जगह के नक़्शे का कट आउट अपने पास रखें और कोशिश करें कि इसे हमेशा अपने पर्स में रखें। इस उपाय से आपको जल्द ही विदेश जाने का मौका मिलेगा और उस जगह पर बसने का अवसर भी मिल सकता है।

यदि आप उस जगह के नक़्शे को अपने वर्क प्लेस में लगाते हैं तब भी आपको इसके लाभ मिलते हैं। 

विदेश जानें के लिए आहार में शामिल करें पीला भोजन 

यदि आप अपने भोजन में ज्यादा से ज्यादा पीले चीजें शामिल करेंगे तो इससे आपके गुरु को मजबूत किया जा सकता है। गुरु ग्रह ऐसा है जिसे मजबूत करने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं और आपकी विदेश यात्रा में आने वाली रुकावटें भी कम हो सकती हैं। इसके साथ यदि आप पीले वस्त्र पहनेंगे तो भी आपको इसके लाभ मिलेंगे। 

विदेश जाने के लिए करें ये उपाय 

settling abroad vastu remedies

अगर आप जल्द ही विदेश जाना चाहते हैं तो किसी भी बुधवार से शुरू करके 49 दिनों तक कबूतर को बाजरा खिलाएं। इस उपाय से आपको जल्द ही विदेश जाने या वहां रहने का मौका मिल सकता है। कबूतर को बाजरा खिलाना वास्तु और ज्योतिष दोनों ही तरह से आपके लिए लाभदायक हो सकता है 

इसे जरूर पढ़ें: विदेश में किराए पर ले रहे हैं घर तो मुख्य द्वार के लिए वास्तु के ये टिप्स आजमाएं

विदेश में बसने के लिए काले चने के उपाय 

यदि आप काफी लंबे समय से विदेश में बसने की योजना बना रहे हैं तो थोड़े एक काले चने और गेहूं लें और एक मिट्टी के बर्तन में थोड़ी मिट्टी डालकर इसके बीज बोएं। जब इसमें पौधे निकल आएं तो इन्हें किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इन उपायों से जल्द ही आपके विदेश जाने के योग बन सकते हैं। 

यदि आप वास्तु के बताए विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में जल्द ही विदेश जाने के योग बन सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।